बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी के कारण 'डॉन 3' फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है. लेकिन कई एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी शूटिंग जारी रखा. कईयों ने तो इस दौरान एक्शन सीक्वेंस भी शूट किया है. तो चलिए जानते हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी अपने काम को सबसे ऊपर रखा.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है करीना कपूर का. करीना कपूर उन एक्ट्रेस में से हैं जो न केवल प्रेग्नेंसी के दौरान शूटिंग की, बल्कि इसे खुलकर एक्सेप्ट भी किया. करीना कपूर, लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के वक्त प्रेगनेंट थीं. यहां तक कि उन्होंने आमिर खान के साथ आउटडोर लोकेशन पर भी शूट किया था. इससे पहले भी करीना जब फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग कर रही थीं तो उन्हें अपनी पहली प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था. फिर भी उन्होंने फिल्म के सीन्स की शूटिंग की थी, कुछ सीन को डिलीवरी के बाद किया था.
2010 में फिल्म 'वी आर फैमली' की शूटिंग के दौरान काजोल को अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला था. इस फिल्म में काजोल ने तीन बच्चों की मां का रोल प्ले किया था. प्रेगनेंट होने के बाद भी काजोल ने पूरे फिल्म की शूटींग की थी. हालांकि, अजय देवगन चाहते थे कि काजोल आराम करें लेकिन काजोल डिलीवरी के कुछ महीने पहले तक काम करती रहीं.
2001 में आई फिल्म 'आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया' में जूही चावला, गोविंदा के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के शूटिंग के दौरान जूही प्रेगनेंट थी. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने दूसरी प्रेग्नेंसी के 7वें महीने में फिल्म 'झंकार बीट्स' की शूटिंग की थी.
1997 में आई फिल्म 'जुदाई' के समय श्रीदेवी पहली बार मां बनने वाली थीं. इसके बावजूद एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. 6 मार्च 1997 को जाह्नवी कपूर पैदा हुई थीं, उसके कुछ महीनों बाद 'जुदाई' फिल्म रिलीज हुई थी.
फिल्म 'शोले' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जया बच्चन प्रेगनेंट थीं. एक्ट्रेस ने साल 1974 में श्वेता बच्चन को जन्म दिया. शोले की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस का बेबी पंप न दिखे इसके लिए कई सीन को दूर से ही शूट किया गया था.
फिल्म 'रजिया सुल्तान' की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी प्रेगनेंट थीं. जिसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. जब वो 'रजिया सुल्तान' की शूटिंग कर रही थीं तब उनकी बड़ी बेटी ईशा होने वाली थीं.