Advertisement

बॉलीवुड

रेड टैंक टॉप-जीन्स में ट्रोल हुईं Kareena Kapoor, यूजर्स बोले- बॉडी बिल्डर लग रही हो

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST
  • 1/8

करीना कपूर ने अपने हर आउटफ‍िट में यूनीक स्टाइल फ्लॉन्ट किया है. चाहे वो जिम वियर हो या फिर पार्टी वियर, कैजुअल वियर हो या एयरपोर्ट लुक, एक्ट्रेस ब‍िना किसी की परवाह किए अपना स्टाइल कैरी करती हैं. पर इस चक्कर में कई बार उनके वियर्ड फैशन पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर चुके हैं.

  • 2/8

हाल ही में करीना को सैफ अली खान के साथ स्पॉट किया गया. वे रेड श‍िमरी टैंक टॉप और बैगी जीन्स पहनी नजर आईं. साथ में ब्लैक हील्स, सनग्लासेज और बन शेप हेयरस्टाइल में करीना ने अपना लुक कंप्लीट किया था. 

  • 3/8

यूं तो करीना का ये कैजुअल लुक बाकी दिनों से अलग था पर लोगों को उनका ये फैशन सेंस ब‍िल्कुल पसंद नहीं आया. लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है. 

Advertisement
  • 4/8

एक यूजर ने लिखा- 'हे भगवान Bottega बैग भी उनके पूरे स्टाइल को बचा नहीं पाया.' दूसरे यूजर ने लिखा- करीना आपका फैशन गेम बहुत नीचे ग‍िर चुका है बहन. तीसरे यूजर ने लिखा- अपने स्टाइल‍िस्ट को निकाल दो. 

  • 5/8

आगे भी यूजर्स ने कुछ इसी तरह के कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा- लगता है स्व‍िमसूट बदलना भूल गईं. एक यूजर ने तो हद ही कर दी. लिखा- बॉडी ब‍िल्डर लग रही है. सभी ने करीना के इस आउटफ‍िट को क्रिट‍िसाइज किया है. 

  • 6/8

लोगों की इस आलोचना से समझ सकते हैं कि करीना का यह रेड हॉट लुक उनके तारीफ के किसी काम ना आई. वहीं सैफ को ऑरेन्ज-पीच कलर के टी-शर्ट और डेन‍िम में देखा गया. 

Advertisement
  • 7/8

वर्कफ्रंट पर बात करें तो करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. इसमें करीना, आमिर खान संग नजर आएंगी. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देश‍ित लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होगी. इसके अलावा वे इस महीने डायरेक्टर सुजॉय घोष की थ्र‍िलर फ‍िल्म की शूट‍िंग भी शुरू करने वाली हैं. फिल्म में करीना के साथ जयदीप अहलावत नजर आएंगे.  

  • 8/8

दूसरी ओर सैफ दो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. प्रभास के साथ आद‍िपुरुष और ऋत‍िक रोशन के साथ विक्रम वेधा. कुछ समय पहले विक्रम वेधा से सैफ का लुक रिलीज किया गया था.  

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement