आजतक एजेंडा 2021 में बॉलीवुड के सितारों ने खूब धूम मचाई. इस इवेंट में कार्तिक आर्यन से लेकर सारा अली खान और कृति सेनन तक ने शिरकत की. ऐसे में स्टार्स ने अपने पॉपुलर गानों पर ठुमके लगाए. आर जे लकी संग मस्ती की और अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ीं बातें बताईं. आइए बताएं इस इवेंट में क्या-क्या हुआ.
कार्तिक आर्यन ने आजतक एजेंडा 2021 में बताया कि उनका बैंक बैलेंस कितना है और उन्हें किस फिल्म को करने का पछतावा है. इतना ही नहीं वे इवेंट के मंच पर लड़की बने आर जे लकी से ब्याह भी रचा लिया. कार्तिक कुछ डांसर्स के साथ भागड़ा भी करते दिखे थे.
'अंतिम' एक्टर आयुष शर्मा भी आजतक एजेंडा 2021 में मस्ती करते नजर आए. आयुष ने अपने करियर, फिल्म 'अंतिम' और सलमान खान संग अपने रिश्ते पर बात की. आयुष ने बताया कि वह 19 साल की उम्र में मुंबई पढ़ाई करने आए थे. सलमान से मिलने से पहले वह टीवी एक्टर बनना चाहते थे. कैसे उन्होंने एक्टिंग से पहले सलमान की फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था.
डांस की बात हो रही है तो सारा अली खान कैसे पीछे रह सकती हैं. आजतक एजेंडा 2021 के मंच पर सारा अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ पहुंची थीं. उन्होंने अपने गाने चका चक पर डांस किया. साथ ही बताया कि धनुष और अक्षय कुमार में से कौन बेहतर है.
कृति सेनन ने अपनी फिल्म मिमी को लेकर आजतक एजेंडा 2021 में बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए उन्हें वजन बढ़ाने में कितनी दिक्कत हुई थी. साथ ही कृति ने बताया क्या वह कभी लिव-इन रिलेशनशिप में रहेंगी या सरोगेसी का सहारा लेंगी.
आयुषमान खुराना आजतक एजेंडा 2021 के मंच पर भागड़ा करते नजर आए. आयुष्मान ने चंडीगढ़ से मुंबई तक अपनी सफर की कहानी बताई. साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के तीन खान्स के राज में फेमस होने को लेकर भी बात की.
कियारा आडवाणी ने भी इवेंट में ठुमके लगाए. कियारा ने बातचीत में बताया कि उन्होंने 12वीं के बाद अपने पिता से एक्टर बनने की बात कही थी. तब उनका रिएक्शन कैसा था. साथ ही उन्होंने बताया कि विक्की और कटरीना की शादी में वह जाने वाली हैं या नहीं.
जरूरतमंदो के मसीहा सोनू सूद भी आजतक एजेंडा 2021 का हिस्सा बने थे. सोनू ने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने के लिए अपने तैयारी के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिट फिल्म से ज्यादा उन्हें किसी गरीब को भैंस देने में खुशी मिलती है.
सिंगर बी प्राक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बी प्राक ने आजतक एजेंडा 2021 में बताया कि प्रतीक बच्चन से बी प्राक वह कब बने. उन्हें अपना स्टेज नेम कैसे मिला. साथ ही बी प्राक ने अपनी सिंगिंग से समां बांधा.