कटरीना कैफ अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. गर्ल-नेक्स्ट-डोर वाइब वाले कई लुक हमने कटरीना कैफ को कैरी करते देखा है. इसके अलावा कटरीना डेनिम और क्यूट टॉप्स के कॉम्बिनेशन को पहने भी कई बार नजर आ चुकी हैं. उनका फैशन सेंस काफी कम्फर्टेबल है, जिसे कोई भी आराम से अपना सकता है.
अब कटरीना कैफ ने एक नया फोटोशूट करवाया है और उसमें से एक्ट्रेस का लुक चुराने लायक है. कटरीना कैफ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक टाई-डाई पैनल्ड ड्रेस पहने कुछ फोटोज शेयर की थीं. यह खूबसूरत ड्रेस Bella Barnett नाम के लेबल की हैं. इस ड्रेस में खूबसूरत येलो, पिंक, ब्लू और ग्रीम कलर के टाई-डाई पैटर्न्स हैं.
खूबसूरत पैटर्न्स के अलावा इसमें ब्लैक कलर्स की सीम्स भी हैं, जो इसे और बढ़िया बनाती है. कटरीना ने हल्के ड्युई मेकअप के साथ इस ड्रेस को कैरी किया था. ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट और ब्लू कलर के स्नीकर्स पहने थे. आपको जानकर खुशी होगी कि यह ड्रेस ज्यादा महंगी नहीं है. यह ड्रेस 33.90 यूएस डॉलर्स यानी 2,475 रुपये की है लेकिन इन दिनों इसकी कीमत 18.65 यूएस डॉलर्स यानी 1,361 रुपये में उपलब्ध है.
बता दें कि हाल ही में कटरीना कैफ अपनी एक फोटो को लेकर चर्चा में आई थीं. उन्होंने कहीं सिर टिकाए अपनी फोटो को पोस्ट किया था, जिसे देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया था कि वह कथित बॉयफ्रेंड विक्की कौशल के साथ हैं. असल में कटरीना ने जहां सिर टिकाया हुआ था वह कपड़ा बिल्कुल विक्की कौशल की टी-शर्ट जैसा लग रहा था.
कटरीना कैफ की क्रिसमस पार्टी पर विक्की कौशल को उनके घर से निकलते भी देखा गया था. इससे पहले भी दोनों को कई बार साथ में शोत किया गया था. दोनों के रिश्ते में होने की खबरें काफी समय से आ रही हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है और ना ही रिश्ते की खबरों की पुष्टि की है.
कटरीना के फिल्मी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म फोन भूत में नजर आने वाली हैं. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह कर रहे हैं. इसके अलावा कटरीना कैफ, रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाली हैं. इस कॉप ड्रामा फिल्म में कटरीना के हीरो अक्षय कुमार होंगे.
फोटोज: @katrinakaif/ इंस्टाग्राम