कुछ ही दिनों में नए साल 2022 का आगाज होने जा रहा है. 2021 की बात करें तो यह साल कई सेलेब्स की जिंदगियों में खुशियों की सौगात लेकर आया. 2021 में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, कई बड़ी एक्ट्रेसेस शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. इनमें कटरीना कैफ, यामी गौतम, अंकिता लोखंडे जैसी एक्ट्रेसेस का नाम शुमार है.
इनमें से कुछ सेलेब्स ने इंटीमेट वेडिंग की तो कुछ ने ग्रैंड वेडिंग. लेकिन 2021 में दुल्हन बनीं इन तमाम सेलेब्स के ब्राइडल लुक की खूब चर्चा हुई. आइए आपको बताते हैं इस साल कौन-कौन सी एक्ट्रेसेस बनीं दुल्हन और कैसे रहे उनके ब्राइडल लुक्स.
अंकिता लोखंडे
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को विक्की जैन संग सात फेरे लिए और अपनी जिंदगी के नए चैप्टर का आगाज किया. अंकिता ने अपनी शादी में गोल्डन कलर का लहंगा पहना, जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की, जो उनके लुक में चार चांद लगा रही है. इस लहंगे के साथ अंकिता ने नेट की गोल्डन चुनरी भी पहनी. ब्राइडल लुक में अंकिता काफी जंच रही हैं.
कटरीना कैफ
बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर को राजस्थान का सवाई माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग की. शादी में कटरीना ने रेड कलर का खूबसूरत लहंगा पहना. बालों में गजरा, हाथों में चूड़ा, नथ, मांग-टीका समेत पूरे सोलह श्रृंगार में कटरीना बेहद खूबसूरत नजर आईं. कटरीना के ब्राइडल लुक में हर चीज खास थी. कटरीना के ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया गया.
अनुष्का रंजन
अनुष्का रंजन और आदित्य सील की 'बिग फैट इंडियन वेडिंग' भी इस साल की बड़ी शादियों में से एक रही. कपल की हल्दी, संगीत, शादी और यहां तक की रिसेप्शन में भी बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां धमाल मचाते हुए नजर आईं. अनुष्का रंजन का ब्राइडल लुक काफी अलग और नया था. अनुष्का ने अपनी शादी में पर्पल कलर का हैवी लहंगा चोली पहना था, जिसपर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है. अनुष्का ने अपने लहंगे संग व्हाइट डायमंड ज्वैलरी कैरी की थी.
पत्रलेखा
बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक लव बर्ड्स राजकुमार और पत्रलेखा 15 नवंबर को एक दूसरे संग शादी के बंधन में बंधे थे. राजकुमार की दुल्हनिया पत्रलेखा शादी के लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. पत्रलेखा ने अपनी जिंदगी के सबसे खास दिन सब्यासाची की रेड कलर की साड़ी पहनी, जिसपर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी हुई थी. साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने एक स्पेशल चुनरी को भी पेयरअप किया था. पत्रलेखा की चुनरी उनके वेडिंग आउटफिट का सबसे अहम हिस्सा रही. यह कोई आम चुनरी नहीं थी, बल्कि इसे खास तौर पर पत्रलेखा के लिए तैयार किया गया था, जिसपर बंगाली भाषा में कपल के लिए एक खास मैसेज लिखा गया था.
एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लाल जोड़े के साथ 22के गोल्ड की हैवी ज्वैलरी पहनी, जिसे अनकट डायमंड, पर्ल और पन्ना के साथ तैयार किया गया था. पत्रलेखा की ज्वैलरी सब्यासाची हेरिटेज ज्वैलरी कलेक्शन की थी, जो उनके वेडिंग लुक में चार चांद लगा रही थी.
रिया कपूर
रिया ने करण बूलानी संग 14 अगस्त को शादी रचाई थी. शादी के लिए उन्होंने डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई साड़ी चुनी. थ्रेड वर्क वाली क्लासिक व्हाइट साड़ी में रिया बेहद खूबसूरत नजर आईं. एंब्रॉयडरी के साथ ही इस साड़ी में आइवरी और गोल्ड वर्क किया हुआ था. इसके साथ रिया ने हाफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर किया. साड़ी के साथ उन्होंने सिर पर एक स्पेशल दुपट्टा भी कैरी किया था.
अपने ब्राइडल लुक को रिया ने मोती और कुंदन की ज्वैलरी से कंप्लीट किया था. रिया ने आई मेकअप पर सबसे ज्यादा फोकस रखा. ड्रामाटिक विंग्ड लुक वाले आई मेकअप के साथ रिया ने मैट मेकअप का इस्तेमाल किया था. हेयरस्टाइल को उन्होंने मिडिल पार्टेड के साथ ओपन रखा था.
नताशा दलाल
एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी 2021 को अपनी लेडीलव नताशा दलाल संग शादी रचाई. कपल ने अलीबाग के बीच रिजॉर्ट द मेंशन हाउस में सात फेरे लिए थे. शादी में वरुण और नताशा ने कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट्स पहने थे. नताशा ने हैवी वर्क का ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वैलरी पहनी थी. उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा और फूलों से सजाया था. नताशा ने अपनी वेडिंग के लिए न्यूड मेकअप लिया था. अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने मैचिंग चूड़ियां भी कैरी की थीं. नताशा पूरे लुक में बहुत ही सुंदर दिखीं थीं.
यामी गौतम
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जून को प्राइवेट सेरेमनी में एक-दूसरे से शादी की थी. यामी गौतम-ने अपनी शादी में क्लासिक रेड साड़ी पहनी थी, जो उनकी मां की थी. 33 साल पुरानी ट्रेडिशनल रेशमी साड़ी के चारों ओर सोने से काम किया गया था. वहीं, साड़ी काफी सिंपल थी, जबकि लोगों ने इसके ब्लाउज की बहुत तारीफ की थी. ब्लाउज पर सोने की कढ़ाई से फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था. अपने ब्राइडल लुक को पूरा करने के लिए यामी गौतम ने मैचिंग रेड दुपट्टा भी कैरी किया था, जो उनकी नानी ने गिफ्ट किया था.
श्रद्धा आर्या
टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग की. श्रद्धा अपनी शादी में रेड कलर का हैवी लहंगा चोली पहने हुए खूबसूरत अंदाज में नजर आई थीं. श्रद्धा ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी नेकलेस, मांग टीका, नथनी और खूबसूरत कलीरों के साथ कंप्लीट किया था. श्रद्धा का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत था.
(फोटो क्रेटिड- सेलेब्स इंस्टाग्राम)