Advertisement

बॉलीवुड

कियारा आडवाणी ने कैलेंडर के लिए कराया टॉपलेस फोटोशूट, हुआ वायरल

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/10

एक बार फिर कियारा आडवाणी अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. कियारा ने डब्बू रतनानी संग 2021 के कैलेंडर के लिए अपना फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में टॉपलेस कियारा रेत पर लेटे हुए नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड वॉइट कियारा की इस तस्वीर ने फैंस संग कई बॉलीवुड एक्टर्स का दिल जीत लिया है. आलिया भट्ट भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाई. आलिया की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. 

  • 2/10

आपको बता दें. यह पहली बार नहीं है जब कियारा किसी फोटोशूट के लिए टॉपलेस हुई हैं. पिछले साल ही डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट के दौरान कियारा ने पत्तों के पीछे छुपते हुए टॉपलेस तस्वीर खिंचवाई थी. इस तस्वीर के बाद एक ओर जहां उनकी तारीफ हुई, तो वहीं दूसरी ओर वे खुद को ट्रोलर्स के निशाने से बचा नहीं पाई. पत्ते वाली इस तस्वीर को लेकर जमकर मीम्स बनाए गए थे. 

  • 3/10

कियारा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अनोखे फैशन सेंस के लिए भी पहचानी जाती हैं. चाहे मौका कोई भी हो, कियारा की ड्रेसिंग सेंस हमेशा से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही है. 

Advertisement
  • 4/10

कबीर सिंह में कियारा के किरदार प्रीति को जमकर सराहा गया था. इस किरदार के साथ ही कियारा नैशनल क्रश बन गई थीं. फिल्म में कियारा बेहद ही मासूम लड़की के रूप में नजर आई थीं. 

  • 5/10

इंदी की जवानी में भी कियारा अपने रोल को लेकर चर्चा में रही थी. इस फिल्म का पूरा भार कियारा के कंधे पर था. अपनी दमदार अभिनय से उन्होंने मेकर्स को निराश नहीं किया. 

  • 6/10

हाल ही में कियारा द्वारा अपलोड की गई स्वीमिंग की यह तस्वीर चर्चे में रही. तस्वीर के अपलोड करते ही फैंस कियारा से उनके कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में सवाल करने लगे. बता दें, कियारा और सिद्धार्थ के लिंकअप्स की चर्चाओं से अफवाहों का बाजारा गर्म रहता है. लेकिन आज तक इन दोनों स्टार्स की ओर से रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. 

Advertisement
  • 7/10

कियारा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. लगातार वे अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी कियारा के पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. 

  • 8/10

हाल ही में कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वे किक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं. इस ट्रेनिंग में कियारा को पसीना बहाता देख फैंस भी उन्हें प्यार भरे इमोजी भेज रहे हैं. 

  • 9/10

कियारा केवल यंग जनरेशन ही नहीं बल्कि बच्चों के बीच भी खासी पॉपुलर हैं. यही वजह है वैलेंटाइन के मौके पर उन्हें निकलोडियन के किड्स पॉपुलर चॉइस के अवॉर्ड से नवाजा गया था. 

Advertisement
  • 10/10

कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस उनके हाथों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. भूल-भूलैया 2 में कियारा जहां कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन स्पेश शेयर करती नजर आने वाली हैं तो वहीं फिल्म शेरशाह भी बनकर तैयार हो चुकी है. इसके अलावा कियारा जुग-जुग जियो में भी एक अलग अंदाज में फैंस को सरप्राइज करेंगी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement