बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने स्टाइल से अक्सर फैशन पुलिस को इंप्रेस करती आई हैं. उनका स्टाइलिश वार्डरोब फैंस को फैशन गोल्स देता है. कियारा की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें एक्ट्रेस बॉडीशूट और डेनिम शॉर्ट्स में दिखीं.
कियारा आडवाणी को पैपराजी ने मुबंई में स्पॉट किया. कियारा beige कलर के बॉडीशूट और शॉर्ट्स में दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने हाथों में डेनिम जैकेट कैरी की हुई थी. इस लुक को कूल बनाते हुए कियारा व्हाइट स्नीकर्स पहने दिखीं.
कियारा के इस लुक में सबसे बड़ा हाईलाइट था, उनका मिनी बेल्ट बैग. कियारा का ये सिल्वर कलर का बैग Yves Saint Laurent (YSL) ब्रैंड का था. कियारा का ये बैक उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था.
अगर आप भी कियारा के इस स्टाइलिश बैग को खरीदना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं कितनी जेल ढीली कर आप इसे खरीद सकते हैं. ये बैक आपको YSLकी वेबसाइट पर 78,706 रुपये में मिल जाएगा. कियारा का ये बैग वेबसाइट पर कई कलर्स में मौजूद है.
कियारा का मेकअप सटल था. हेयर ओपन, ब्लस, पिंक लिपस्टिक से कियारा ने अपने मेकअप को कंप्लीट किया. कियारा ने पैपराजी को स्माइलिंग पोज दिए. तस्वीरों में कियारा आडवाणी का स्वैग देखते ही बनता है.
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पिछली रिलीज शेरशाह थी. कियारा इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा संग नजर आई थी. मूवी में उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. कियारा की ये फिल्म सुपरहिट रही थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कियारा आडवाणी के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने की चर्चा है. दोनों ने फिल्म शेरशाह में पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को अभी तक ऑफिशियल नहीं किया है.
PHOTOS: INDIA TODAY/KIARA ADVANI INSTAGRAM