कृति सेनन बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसेज में से एक हैं. हाल ही में कृति सेनन ने अपने कमरे की झलक फैंस को इंस्टाग्राम पर दी. कृति ने इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा था. ऐसे में उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए और अपने कमरे की तस्वीरें शेयर कीं.
एक वीडियो के जरिए कृति सेनन ने बताया कि उनके कमरे में उनका फेवरेट स्पॉट उनका बेड है. वीडियो में उनके कमरे के अनगिनत फीचर्स देखे जा सकते हैं. इसमें एक सफेद दरवाजा, ब्रिकवर्क से प्रेरित वॉलपेपर, छोटी खिड़की और दीवारों पर लगे आर्टवर्क हैं.
कृति सेनन ने यह भी बताया कि उनका बेड खिड़की के पास लगा हुआ है. इसके साथ उन्होंने एक लैंप और ड्रीम कैचर रखा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेड के दाईं ओर बेस्ट लाइटिंग है. तस्वीर में दिख रहा लैंप कृति के बेड के बगल में रखा हुआ है.
कृति के बेडरूम की दीवार पर पेंटिंग है और उसके साथ ही ड्रीम कैचर टंगा हुआ है. इस वीडियो में कृति ने अपने घर फेवरेट कोने के बारे में भी बताया. उन्होंने अपने घर में काउच की फोटो शेयर की, जिसपर वह लेती हुई हैं और उनके साथ उनक डॉग भी है.
इस हफ्ते की शुरुआत में कृति सेनन ने अपनी फिल्म राब्ता को याद किया था. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि वह कनेक्शन में विश्वास रखती हैं. उनकी सुशांत से मुलाकात होना बड़ी बात थी. हालांकि वह नहीं जानती थीं कि यह सुशांत संग उनकी पहली और आखिरी फिल्म होगी.
बता दें कि कृति सेनन जल्द ही फिल्म भेड़िया में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह अक्षय कुमार संग फिल्म बच्चन पांडे और प्रभास संग फिल्म आदिपुरुष में भी काम कर रही हैं.
कृति सेनन ने मिमी नाम की एक फिल्म में भी काम किया था. यह फिल्म लम्बे समय से पोस्टपोन हो रही है. ऐसे में फैंस ने उनसे इसके बारे में पूछा था. कृति सेनन ने कहा कि उन्हें पता है कि मिमी कब रिलीज होने वाली है, लेकिन वह इस बारे में बता नहीं सकतीं, क्योंकि इसकी इजाजत उन्हें नहीं है.