ढाई से तीन घंटे की फिल्म बनाने में सेलेब्स को कई महीनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. अपने किरदार में ढलने से लेकर अलग-अलग लोकेशंस पर शूंटिग करने तक, पर्दे पर अपने किरदार को सच्चा और अच्छा दिखाने के लिए सेलेब्स तमाम कोशिशें करते हैं. कई बार सेलेब्स अपने किरदार से इतना ज्यादा अटैच हो जाते हैं कि वो उससे जुड़ी यादें हमेशा अपने पास संभालकर रखना चाहते हैं.
ऐसे में कई एक्ट्रेसेस सेट से कुछ ऐसी चीजें अपने घर ले जाती हैं, जिससे उनकी फिल्म और किरदार की खूबसूरत यादें हमेशा उनके साथ रहें. आइए आज आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फिल्मों में यूज की हुई चीजों को अपना बना लिया है.
सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने हाल में एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया कि उन्होंने अपनी फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर के सेट से साड़ी चुराई हैं. सान्या ने राजीव मसंद के एक्टर्स राउंड टेबल 2021 में इस बात को साझा किया. एक्ट्रेस ने कहा- 'हमने पहले लॉकडाउन के बाद मीनाक्षी सुंदरेश्वर की शूटिंग की. मैं कैमरे के आगे सेट पर वापस आने से बहुत खुश थी. मुझे मीनाक्षी बनकर तैयार होने से प्यार हो गया था और मेरे पास अभी भी वो साड़ियां हैं. मैंने उन्हें सेट से चुराया है. मैंने अपनी दोस्त की शादी में उन साड़ियों में से एक पहना भी है.'
कियारा आडवाणी
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में शुमार कियारा आडवाणी ने अपनी डेब्यू फिल्म फगली की शूटिंग के दौरान पहने हुए बूट्स को अपना बना लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक, कियारा ने कहा था- मैंने फगली के सेट से बूट्स लिए थे और अब वो मेरे हैं. वो मुझे मेरी पहली फिल्म की याद दिलाते हैं.
तमन्ना भाटिया
बाहुबली फिल्म में तमन्ना भाटिया एक खास लॉकेट पहने हुए नजर आई थीं. अब यह लॉकेट एक्ट्रेस का हो चुका है. तमन्ना ने कहा था- मेरी हर फिल्म मुझपर अपना इंपेक्ट छोड़ती है, इसलिए फिल्मों में अपने किरदार में ढलने के लिए मैं जो पहनती हूं, मुझे उससे अटैचमेंट हो जाती है. बाहुबली की शूटिंग के दौरान मैंने एक लॉकेट पहना था, जिसे में बाद में घर ले आई थी.
भूमि पेडनेकर
रिपोर्ट की मानें तो भूमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगाके हईशा में जो पिंक कलर का नाइट गाउन पहना था, उसे उन्होंने अपने पास रखा हुआ है. इसके अलावा उन्होंने सोन चिरैया की शूटिंग के समय पहनी जाने वाली साड़ी को भी अपने पास रखा हुआ है.
नुशरत भरूचा
बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक, नुशरत भरूचा ने भी अपनी फिल्म प्यार का पंचनामा के सेट से रेड कलर का हार्ट शेप तकिया ले लिया था, जिसे वो अब अपने साथ रखती हैं और ट्रैवल करते समय उसे कैरी करती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी सिन्हा अपनी हर फिल्म के सेट से कुछ ना कुछ घर लेकर जाती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी ने बताया था कि उनके करियर की शुरुआती कुछ फिल्म्स में वो आउटफिट ले लिया करती थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्म खानदानी शफाखाना से Key Chain लिया था.
(फोटो क्रेडिट- सभी सेलेब्स के इंस्टाग्राम हैंडल से लिए गए हैं)