मलाइका अरोड़ा खान कोरोना के इस काल में भी परिवार को पूरा समय दे रही हैं. रविवार को मलाइका, अपनी बहन अमृता अरोड़ा और उनके परिवार संग घूमने निकलीं. ऐसे में उन्होंने खुद से मदद मांगने आई महिला को कुछ पैसे भी दिए. देखिए मलाइका और उनके परिवार की फोटोज.
मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता और उनके परिवार के बेहद करीब हैं. लॉकडाउन के हटने के बाद सभी को दोबारा मिलने का मौका मिल रहा है. ऐसे में परिवार संग आखिर समय बिताने से मलाइका क्यों पीछे रहतीं. संडे को आउटिंग के लिए मलाइका ने खूबसूरत ऑउटफिट चुना था.
मलाइका का रिश्ता अपने बेटे अरहान खान के साथ बेहद स्ट्रॉन्ग तो है ही साथ ही वे अमृता के बच्चों अजान और रयान से बेहद प्यार करती हैं. संडे को अपने भांजों संग वक्त बिताने के लिए मलाइका निकली थीं.
इस आउटिंग के लिए सभी सिंपल और सुंदर ऑउटफिट में नजर आए. जहां अमृता अरोड़ा ने ब्लू सूट पहना था वहीं मलाइका का ब्लू प्रिंट वाला क्रीम सूट बेहद खूबसूरत लगा. अमृता के बच्चे सिंपल टी-शर्ट्स और पेंट्स में नजर आए.
मलाइका के घर से बाहर निकलने पर एक महिला उनसे मदद मांगने आईं, जिन्हें मलाइका ने पैसे दिए. इन पैसों के बदले बुजुर्ग महिला ने उन्हें ढेरों दुआएं दीं. इसके बाद मलाइका अपना रास्ते और महिला अपने रस्ते चली गईं. कोरोना का ये समय कई लोगों के लिए मुश्किल चल रहा है. ऐसे में मलाइका का यूं मदद करना फैन्स को काफी अच्छा लगा.
जाने से पहले मलाइका ऊपर देखकर किसी को बाय बोलती नजर आईं. देखकर लगता है कि वे अपने माता-पिता को अलविदा कह रही हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.