मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से हैं, जिनकी लग्जरी और स्टाइलिश लाइफस्टाइल हमेशा ही चर्चा में रहती है. मलाइका अकसर ही तस्वीरों के जरिये लोगों के होश उड़ाती देखी जाती हैं.
इस बार भी ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा ने कुछ ऐसा ही किया. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेहद हॉट तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख कर सर्दी के मौसम में लोगों के पसीने छूट जायें.
तस्वीर में मलाइका पूल किनारे लेटी नजर आ रही हैं. ऑरेंज ब्रा, ब्लैक शेड्स में मलाइका कयामत ढाहती दिख रही हैं. एक्ट्रेस का ये अवतार देखकर कौन होगा, जो अपना दिल धड़कने से रोक सकेगा.
इससे पहले मलाइका ने ग्रीन कलर की डिजानर ड्रेस में कुछ तस्वीरें पोस्ट करी थीं, जिसमें वो काफी सिजलिंग लग रही थीं. तस्वीरों में मलाइका ने अपने आउटफिट और अदाओं दोनों से ही लोगों को इम्प्रेस कर डाला था.
ग्रीन, व्हाइट और पर्पल शेड्स के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस के साथ मलाइका ने न्यूड मेकअप किया था. ग्लैमरस लुक के लिये उन्होंने बालों को खुला रखा, जिसे देख कर तारीफों में उनके लिये शब्द कम पड़ गये.
मलाइका की ये खूबसूरत तस्वीरें देखने के बाद हर किसी ने उनकी तारीफ की. भला तारीफ करते कैसे भी न, मलाइका इतनी प्यारी जो लग रह थीं. एक बात माननी पड़ेगी, एक्ट्रेस का फैंशन सेंस वाकई कमाल का है.
सिर्फ फैशन सेंस ही क्यों मलाइका अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल के लिये वो कई हेल्दी रूल्स फॉलो करती हैं. तब जाकर कहीं वो खुद को मेंटेन रख पाती हैं.
PHOTOS: Malaika Arora Instagram