एक्ट्रेस मिनीषा लांबा पिछले ढेड़ दशक से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. जिमी शेरगिल संग फिल्म 'यहां' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने अपने 15 साल लंबे करियर में बहुत कम फिल्मों में ही काम किया. लीड एक्ट्रेस के तौर पर वे बहुत कम ही नजर आईं.
मिनीषा लांबा सोशल मीडीया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई बार बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं. साल 2020 में वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने Restaurateur रयान थाम से साल 2015 में शादी की थी. मगर ये शादी सिर्फ 5 साल ही चल सकी. साल 2020 में उनका तलाक हो गया. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें कीं.
मिनीषा लांबा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि- जीवन चलता रहता है और जो चीज सबसे जरूरी है वो है खुश रहना. अगर सब कुछ सही ना चल रहा हो तो अलग हो जाना ही अच्छा होता है. आज हमारे पास ऑप्शन है. अलग होने में तोहमत जैसा या गलत जैसा कुछ नहीं है.
हर एक शख्स को प्यार करने की छूट है. प्यार को पागलपन तक निभाए जाने की भी आजादी है. कौन सी ऐसी महिला है जो प्यार नहीं करना चाहेगी. कुछ लोगों को जीवन में प्यार के संदर्भ में बुरे अनुभव भी हुए हैं. मगर अगर प्यार आपके दरवाजे पर खुद दस्तक दे तो उस महिला को भी पूरी छूट है कि वो दिल के द्वार खोले और प्यार को कुबूल करे.
बता दें कि मिनीषा लांबा ने एक स्टेटमेंट जारी कर साल 2020 में अपने तलाक के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि- मैं और रायन आपसी सहमती से अलग हो रहे हैं. कानूनी तौर पर भी प्रक्रिया को पूरा किया जा चुका है.
मिनीषा लांबा ने अपनी इस रिलेशनशिप की शुरुआत के बारे में बात करते हुए कहा था कि- हम उसके नाइट क्लब में मिले थे. उसने शुरुआत में मुझे इग्नोर किया. उसके बाद कुछ हफ्ते बीते और एक दिन एक दोस्त के घर पर हमारी बातचीत शुरू हुई. मुझे नहीं पता कि ये लव ऐट फर्स्ट साइट था कि नहीं, पर नसंदेह ये लाइकिंग ऐट फर्स्ट साइट जरूर था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो- मिनीषा लांबा इमरान खान की फिल्म किडनैप में नजर आई थी. इसके अलावा वे रणबीर कपूर की फिल्म बचना ए हसीनो का भी हिस्सा रही थीं. हाल फिलहाल वे किसी नई फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं.
फोटो क्रेडिट- @minissha_lamba