Advertisement

बॉलीवुड

छोड़ी एक्टिंग, रिश्तेदार मार रहे ताने, लेकिन इन फिल्मों में दिखेंगी 'लेडी सुपरस्टार'

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • 1/10

कहते हैं कि किसी की भी लाइफ आसान नहीं होती. उतार- चढ़ाव तो लगे ही रहते हैं. जिस तरह यह बात आम लोगों के लिए है, उसी तरह सेलेब्स के लिए भी है. साउथ इंडस्ट्री की जानी- मानी एक्ट्रेस नयनतारा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. कॉलीवुड सर्कल में नयनतारा के नाम की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस को दो फिल्मों से निकाल दिया गया है. एक्टिंग की फील्ड को भी इन्होंने अलविदा कह दिया है. 

  • 2/10

सिर्फ इतना ही नहीं, जिन दो फिल्मों से नयनतारा को निकाला है, उसके लिए जो उन्होंने 20 करोड़ रुपये लिए थे, वो वापस कर दिए हैं. दरअसल, साल 2021 में नयनतारा ने ये दोनों फिल्में साइन की थीं. पर फिल्में बननी शुरू तक नहीं हुईं. शायद फिल्में बन ही नहीं रही हैं, तभी नयनतारा को फिल्मों से निकाला गया है. 

  • 3/10

इनका दबदबा ऐसा है कि लोग इन्हें 'लेडी सुपरस्टार' के नाम से बुलाते हैं. जिस तरह के रोल एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर निभाए हैं, वाकई में कहना गलत नहीं होगा यह कई फीमेल ऑडियन्स के लिए 'लेडी सुपरस्टार' ही नहीं, बल्कि 'लेडी सिंघम' भी हैं. 

Advertisement
  • 4/10

अब आते हैं इनकी थोड़ी पर्सनल लाइफ पर. एक्ट्रेस ने बीते साल 9 जून को प्रोड्यूसर विग्नेश सिवान संग शादी रचाई थी. उस समय नयनतारा खूब चर्चा में रहीं. रिश्तेदारों का कहना था कि दोनों का यह शादी करने का समय सही नहीं है. पर दोनों ने किसी की नहीं सुनी. शादी कर ली. इस शादी में तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी शामिल हुए थे. 

  • 5/10

इस बात को लेकर भी खबरें चल रही हैं कि नयनतारा और विग्नेश ने जबसे शादी की है, इनकी लाइफ का रफ पैच चल रहा है. मतलब कि दोनों थोड़े बुरे दौर से गुजर रहे हैं. हालांकि, शादी के चार महीने बाद जब नयनतारा और विग्नेश ने दो जुड़वां बेटों का स्वागत सेरोगेसी के जरिए जब किया तो फैन्स खुश हुए थे, पर न जाने कैसे इनकी लाइफ को किसी की 'बुरी नजर' लग गई. 

  • 6/10

इन जुड़वां बच्चों को लेकर दोनों पहले तो खूब ट्रोल हुए, उसके बाद कॉन्ट्रोवर्सी से भी घिरे. बात यहां तक आ गई कि दोनों को इस बात का सबूत देना पड़ा कि दोनों बेटों का स्वागत उन्होंने सेरोगेसी से ही किया है. 

Advertisement
  • 7/10

खबर यह भी आई कि नयनतारा ने अपने दोनों बेटों की खातिर एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. कहा जा रहा है कि नयनतारा फुलटाइम मदर बनना चाहती हैं. पति का प्रोडक्शन हाउस संभालने के साथ बच्चों पर ध्यान देना चाहती हैं. हालांकि, इस बात पर अबतक एक्ट्रेस की ओर से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. 

  • 8/10

पर अगर गौर किया जाए तो नयनतारा के पास अभी कई फिल्में पेंड‍िंंग में हैं, जिनका काम एक्ट्रेस को पूरा करना है. जल्द ही नयनतारा, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में दिखेंगी. इसका निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली संभाल रहे हैं. 

  • 9/10

नयनतारा, 'जवान' की शूटिंग बस खत्म ही करने को हैं. जून में फिल्म के रिलीज होने की चर्चाएं चल रही हैं. इस फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
  • 10/10

(photos- nayanthaaraofficial, instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement