नीना गुप्ता अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहती हैं. 61 साल की यह एक्ट्रेस कई फिल्मों में मां का किरदार निभाती नजर आ चुकी हैं. एक समय ऐसा भी आया था जब नीना गुप्ता को काम मांगने की जरूरत पड़ गई थी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने फिल्म डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से उन्हें रोजगार देने की गुहार लगाई थी. इसके बाद इन्हें 'पंगा', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसी फिल्में मिली थीं.
नीना गुप्ता उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपने किरदार में जान डाल देती हैं. उसे लाइफ दे देती हैं. साल 2017 में नीना की एक पोस्ट चर्चा में आई थी. इसके बाद इन्हें जितनी भी फिल्में मिलीं, सभी में इन्होंने मां का रोल अदा किया. इनकी फिल्में कॉमेडी और ड्रामा से लिप्त नजर आईं. हालांकि, नीना गुप्ता ने हर बार अपनी फिल्म से आज की मदर्स को एक खास मैसेज देने की कोशिश की, जिसमें वह सफल भी रहीं. आइए आज एक नजर डालते हैं नीना गुप्ता द्वारा निभाए मां के उन किरदारों पर, जिनसे उन्होंने दर्शकों के बीच एक बार फिर अपनी पहचान बनाई.
साल 2018 में नीना गुप्ता, फिल्म 'मुल्क' में नजर आई थीं. इसमें उन्होंने ऋषि कपूर उर्फ मुराद मोहम्मद की पत्नी का किरदार निभाया था. इनकी बहू का किरदार तापसी पन्नू निभाती नजर आई थीं. फिल्म में नीना गुप्ता को काफी सपोर्टिंग सास के रूप में दिखाया था जो बहू को अपनी बेटी मानती थी. इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने संभाला था.
नीना गुप्ता की एक और फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसका नाम था 'बधाई हो'. फिल्म 25 साल के नकुल की कहानी पर आधारित थी, जिसे पता चलता है कि उसकी मां इस उम्र में प्रेग्नेंट है. पहले तो नकुल को इसे हजम करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वह इस सोच में पड़ जाता है कि आसपास के लोगों को अगर यह पता चला तो वह क्या सोचेंगे? इसके कारण नकुल हर किसी से पर्सनल लाइफ में रिश्ते तक खराब कर लेता है, लेकिन बाद में वह मां को सपोर्ट करने की ठानता है. नकुल का किरदार आयुष्मान खुराना ने अदा किया था. फिल्म में नकुल की मां का किरदार नीना गुप्ता ने निभाया. एक्ट्रेस को फिल्म में एक शांत स्वभाव की मां के रूप में दिखाया गया था जो अपने बच्चों को प्यार करने के साथ उसके कई बार तीखे ताने भी सुन लेती है. नीना गुप्ता ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का ही नहीं, क्रिटिक्स का भी दिल जीता.
साल 2019 में कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने संभाला था. फिल्म में नीना गुप्ता और जस्सी गिल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 'पंगा' की कहानी एक कबड्डी प्लेयर की है जो नेशनल चैंपियन होती है. नीना गुप्ता ने कंगना की मां का रोल अदा किया था, जिसमें वह हर स्थिति में अपनी बेटी को साहस और उम्मीद देने के साथ, जिंदगी में सपनों को पूरा करना सिखाती है. फिल्म में कई स्टीरियोटाइप्स भी तोड़े गए हैं. मां बनने के बाद कंगना किस तरह स्ट्रगल कर दोबारा कबड्डी में कमबैक करती हैं.
नीना गुप्ता की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' साल 2020 में रिलीज हुई थी. इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्देशन हितेश केवल्या ने संभाला था. यह फिल्म दो पुरुषों के रोमांस पर आधारित थी. इसमें आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में नीना गुप्ता ने जितेंद्र की मां का किरदार निभाया था. फिल्म ने होमोसेक्शुएलिटी पर एक अच्छा संदेश दिया था. नीना गुप्ता फिल्म में बेटे को सपोर्ट करती नजर आई थीं.
(फोटो क्रेडिट- Getty images)