Advertisement

बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ को बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत ने कैसे किया था प्रपोज, देखें रोमांटिक फोटोज

aajtak.in
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/8

सिंगर नेहा कक्कड़ 23-24 अक्टूबर को रोहनप्रीत संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी. सोशल मीडिया पर खुद नेहा ने कई तस्वीरों को शेयर कर ना सिर्फ इस मौके को काफी यादगार बनाया बल्कि फैन्स के उत्साह को भी पंख लगा दिए हैं.
 

  • 2/8

अब नेहा ने सोशल मीडिया पर तीन और तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें उस समय की हैं जब रोहनप्रीत ने नेहा के सामने अपने प्यार का इजहार किया था. जब रोहनप्रीत ने नेहा को प्रपोज किया था.

  • 3/8

तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दोनों ने हाथ में विल यू मैरी मी का प्लेकॉर्ड भी ले रखा है. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं

Advertisement
  • 4/8

इन तस्वीरों को शेयर कर खुद नेहा ने इसके पीछे की कहानी बताई है. वे लिखती हैं- ये वो दिन था जब रोहनप्रीत ने मुझे प्रपोज किया था. तुम्हारे साथ मेरी जिंदगी ज्यादा खुशहाल और रंगीन है.

  • 5/8

नेहा ने इससे पहले अपना म्यूजिक वीडियो नेहू दा व्याह भी रिलीज कर दिया था. उम्मीद के मुताबिक उस गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटो में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस समय ये गाना टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.

  • 6/8

हाल ही में नेहा ने अपनी रोका सेरेमनी का भी एक वीडियो शेयर किया था. उस वीडियो में दोनों नेहा और रोहनप्रीत बैंड की धुन पर नाच रहे थे. पूरा परिवार भी जश्न मनाता दिख रहा था.

Advertisement
  • 7/8

इससे पहले नेहा ने और वीडियो के जरिए उस लम्हे को याद किया था जब रोहनप्रीत ने उन्हें अपने परिवार से मिलाया था. वीडियो में रोहनप्रीत, नेहा का हाथ पकड़ होने हिम्मत दे रहे थे.

  • 8/8

शुरुआत में जिस शादी को पीआर स्टंट माना जा रहा था, कहा जा रहा था कि अपने म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए ये सब किया जा रहा है, अब दोनों नेहा और रोहनप्रीत सात फेरे ले शादी करने को एकदम तैयार हैं.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement