सिंगर नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग सात फेरे ले लिए हैं. दोनों ने अपनी जिंदगी की नई पारी का आगाज कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस जोड़ी को काफी प्यार दिया जा रहा है. उनकी हर वीडियो-फोटो ट्रेंड कर रही है.
(Himansh Fan Club)
अब वैसे तो इस समय सिर्फ नेहा और रोहनप्रीत ही छाए हुए हैं, लेकिन कुछ लाइमलाइट नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ने भी लूट ली है. दरअसल नेहा की शादी के बाद से हिमांश को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
उन्हें लेकर तरह-तरह के मीम वायरल हो गए हैं. कोई उन्हें नेहा से माफी मांगता दिखा रहा तो किसी में हिमांश को काफी अलग अंदाज में दिखाया गया है. अब फैन्स को ये मीम तो खूब हंसा रहे हैं, लेकिन हिमांश इस सब से नाराज हो गए हैं.
हिमांश कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनकी नजरों में ये सब एकदम बकवास है. वे कहते हैं- सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेट कब बैन होगा. इस बकवास से किसका फायदा हो रहा है.
एक्टर को इस बात का भी दुख है कि ऐसे कंटेंट को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. सिर्फ और सिर्फ नफरत फैलाने के लिए ऐसे मीम बनाए जा रहे हैं.
हिमांश ने उन तमाम लोगों को चेतावनी दे दी है जो सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंट शेयर कर रहे हैं. एक्टर ने सभी को सुधर जाने की नसीहत दी है. अब उनकी इस अपील का कितना असर होता है, ये देखने वाली बात होगी.
वैसे मालूम हो कि रोहनप्रीत से पहले नेहा का हिमांश संग रिलेशनशिप था. दोनों ने काफी टाइम साथ स्पेंड किया. लेकिन फिर बाद में आपसी मतभेदों की वजह से दोनों अलग हो गए. नेहा और हिमांश ने एक दूसरे पर कई तरह के निजी हमले भी कर दिए थे.
लेकिन अब नेहा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं. वे रोहनप्रीत संग खासा खुश हैं और अपनी इस नई जर्नी को काफी एन्जॉय कर रही हैं. अभी नेहा, रोहनप्रीत संग दुबई में हनीमून मना रही हैं. उनकी हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.