फराह खान निर्देशित फिल्म 'ओम शांति ओम' को आज 13 साल पूरे हो गए हैं. इसी के साथ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी बॉलीवुड में अपने 13 साल पूरे कर लिए हैं. ओम शांति ओम, दीपिका की बॉलीवुड डेब्यू थी जिसने रातोरात उन्हें स्टार बना दिया था. आइए इस खास मौके पर जानें दीपिका पादुकोण के 13 यादगार किरदारों को.
इस फिल्म में दीपिका ने शांति प्रिया/सैंडी का डबल रोल निभाया था. फिल्म में दीपिका की खूबसूरती ने लाखों दिलों में जगह बनाई थी. अपने इस किरदार के लिए दीपिका को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था.
बचना ऐ हसीनों में दीपिका ने गायत्री का किरदार निभाया. एक्स-बॉयॅफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ये उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त थी. मल्टी स्टारर फिल्म होने के बावजूद दीपिका को बचना ऐ हसीनों से अलग पहचान मिली.
सैफ अली खान के साथ साल 2009 में आई फिल्म 'लव आज कल' में दीपिका के मीरा पंडित वाले किरदार को खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया जा चुका है.
कॉकटेल में सैफ के साथ दीपिका दोबारा पर्दे पर नजर आईं. 2012 में आई इस फिल्म में दीपिका के 'वेरोनिका' रोल हिट रही थी. इसमें दीपिका मस्त-मलंग वाले कैरेक्टर को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट भी किया गया था.
इस फिल्म को भला कैसे भूल सकते हैं. 2013 में आई ये जवानी है दीवानी में दीपिका और रणबीर कपूर की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर छा गई थी. इसमें उनके पढ़ाकू लड़की वाले किरदार नैना तलवार को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम में जलवा बिखेरने के बाद दीपिका ने एक बार फिर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में उनके साथ स्क्रीन शेयर किया. साउथ इंडियन लहजे में 'मीनम्मा' के किरदार को दीपिका ने पूरी तरह से जस्टिफाई किया. उनका ये किरदार आज भी यादगार है.
रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में दीपिका पहली बार नजर आईं थी. गुजराती हाव-भाव और पहनावे में दीपिका ने 'लीला सनेड़ा' के किरदार के साथ न्याय किया. गोलियों की रासलीला: रामलीला में अपने इस कैरेक्टर के लिए दीपिका को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.
बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म 'पीकू' दीपिका पादुकोण के फिल्मी करियर के बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में दीपिका ने पीकू का किरदार निभाया जो काम के साथ-साथ अपने पिता (अमिताभ बच्चन) का भी पूरा ख्याल रखती हैं. इसके लिए दीपिका को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला था.
रणबीर कपूर के साथ 2015 में आई फिल्म तमाशा में दीपिका पादुकोण आखिरी बार नजर आईं थी. उन्होंने इसमें तारा माहेश्वरी का किरदार निभाया. फिल्म को दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला लेकिन क्रिटिक्स ने रणबीर और दीपिका के कैरेक्टर्स को काफी सराहा.
बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण के 'मस्तानी' वाले किरदार ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी ने भी वाहवाही बटोरी. उनके लुक्स से लेकर अंदाज तक, डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्शन तक, एक प्रेमिका से लेकर मां तक मस्तानी के किरदार में दीपिका ने परफेक्शन डाली थी.
हॉलीवुड मूवी XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड मूवी है. इसमें दीपिका हॉलीवुड स्टार वीन डिजल के साथ नजर आईं. उन्होंने इसमें सेरेना का कैरेक्टर प्ले किया था. फिल्म में एक्ट्रेस के एक्शन सीन्स और एक्सप्रेशंस शानदार थे.
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में दीपिका का रानी पद्मावती किरदार उनके यादगार किरदारों में से एक है. इस फिल्म में दीपिका ने बेहद शानदार काम किया है. फिल्म विवादों में भी आई लेकिन रिलीज के बाद दीपिका को काफी सराहना मिली. उन्हें इस रोल के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के ऊपर बनी फिल्म छपाक में दीपिका ने लक्ष्मी का रोल निभाया था. यह उनके करियर के सबसे जुदा फिल्म थी जिसमें उनके चेहरे का मेकओवर ही कुछ अलग था.