Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'नादानियां' से लेकर 'दुपहिया' तक, इस वीकेंड देखें ये फ‍िल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • 1/8

हर हफ्ते फैन्स को नए ओटीटी रिलीज का इंतजार रहता है. इस बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान आप सभी को इम्प्रेस करने के लिए आ रहे हैं. खुशी कपूर के साथ इनकी फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा 'दुपहिया' वेब सीरीज आई है जो आपके मनोरंजन का डोज दोगुना कर देगी. 

  • 2/8

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फैन्स कबसे सैफ के लाडले को स्क्रीन पर देखने के लिए तरस रहे थे. अब उनकी इच्चा ये पूरी हो गई है. फिल्म रोमांस और ड्रामा पर बेस्ड है. 

  • 3/8

फैमिली-फ्रेंडली ड्रामा सीरीज 'दुपहिया' आप अमेजन प्रइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये कहानी उस गांव की है जहां 25 सालों से कोई क्राइम नहीं हुआ है. पर जब इस बात का जश्न मनाया जा रहा होता है तो वहां से बाइक चोरी हो जाती है. देखिएगा, कहानी दिलचस्प है. 

Advertisement
  • 4/8

वेब सीरीज 'ब्रिजिटन' से फेमस हुईं केट शर्मा का रोल अदा करने वालीं सिमोन एक नई फिल्म 'पिक्चर दिस' में नजर आ रही हैं. कहानी एक 30 साल की लड़की है जो अपना फोटो स्टूडियो चलाती है. किस तरह के चैलेंजेज को वो फेस करती है और बिजनेस को ऊंचा उठाती है, काफी इंस्पायरिंग है. 

  • 5/8

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई है ‘डब्बा कार्टेल’. इसका निर्देशन हरीश भाटिया ने संभाला है. ये कहानी पांच औरतों की है जो डब्बा सर्विस चलाती हैं. किस तरह सादे टिफिन बॉक्स में कई राज छिपे हैं, कहानी इतनी सी है.

  • 6/8

प्रकाश झा की वेब सीरीज का नया सीजन रिलीज हो चुका है. बॉबी देओल एक बार फिर आप सभी के सामने हैं. इस सीरीज में त्रिधा चौधरी, अदिती पोहंकर, ईशा गुप्ता, चंदन रॉय सान्याल जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Advertisement
  • 7/8

फेवरेट क्राइम इन्वेस्टिगेशन शो 'सीआईडी' एक बार फिर वापस आ गया है. शिवाजी साटम, दयानंद शेट्टी, आदित्य श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स वाली 'सीआईडी' हर शनिवार और रविवार को रात 10 बजे नेटफ्लिक्स पर नए एपिसोड लेकर आती है.

  • 8/8

'क्राइम बीट' कहानी एक क्राइम जर्नलिस्ट की है जिसका नाम अभिषेक सिन्हा होता है. ये किरदार साकिब सलीम निभाते नजर आएंगे. ये एक ऐसे केस में फंस जाते हैं, जिसके बाद इनकी जिंदगी मुश्किल में पड़ जाती है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement