वीकेंड आ गया है. परिवार में हर कोई प्लान कर रहा है कि आखिर इस बार वीकेंड पर फैमिली के साथ ओटीटी पर क्या देखा जाए. हम आपके लिए एक लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें से आप अपने मनोरंजन का डोज दोगुना करने के लिए कुछ भी घर बैठे देख सकते हैं. अमेजन प्राइम से लेकर नेटफ्लिक्स तक पर कई फिल्में और वेब सीरीज हैं जो रिलीज हुई हैं.
जियो हॉटस्टार पर क्राइम-ड्रामा डॉक्यूमेंट्री आई है. ये कहानी निम्मा नाम के पंजाबी इमिग्रेंट की है जो साल 1984 में हुए दंगों में शामिल होता है और कनाडा भाग जाता है. वहां जाकर किस तरह से वो स्ट्रगल करता है, ये कहानी है.
अमेजन प्राइम पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' आ चुकी है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी. फैन्स इसे देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
अमेजन एमएक्स प्लेयर पर वेब सीरीज रिलीज हुई है 'लूट कांड'. तान्या, ज्यानेंद्र और साहिल मेहता इसमें लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वेब सीरीज दो भाइयों पर आधारित है जो बैंक लूटने का प्लान करते हैं, लेकिन कैसे इसमें ट्विस्ट आता है, ये देखना दिलचस्प हो सकता है.
एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये कहानी इंस्पेक्टर हरिशंकर की है जो अपने गुस्से के कारण डिमोट हो जाता है. सर्कल इंस्पेक्टर बनता है और जूलरी की चोरी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करता है.
वेब सीरीज 'खाकीः द बंगाल चैप्टर' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. ये दो भाषाओं में आई है, हिंदी और बंगाली. चित्रांगदा सिंह इस वेब सीरीज में नजर आ रही हैं. कई सालों बाद इनकी स्क्रीन पर वापसी हुई है. नीरज पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है.
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'बी हैप्पी' डांस ड्रामा पर आधारित है. बाप-बेटी की जोड़ी दुनिया के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में हिस्सा लेती है. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद', नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म से अजय देवगन की बहन के बेटे अमाल देवगन ने भी डेब्यू किया है. थियटर्स में ये कुछ खास चल नहीं पाई थी. अब ओटीटी पर आ रही है.
'शादी मुबारकः फेरे और फन अनलिमिटेड' एक वेब सीरीज है जिसमें 5 कपल्स की कहानी को दिखाया गया है. 22 मार्च को ये जी5 पर रिलीज हो रही है. कैसे कपल्स इमोशनल और कल्चरल चैलेंजेज का सामना करते हुए शादी करते हैं.