Advertisement

बॉलीवुड

Pankaj Kapur Birthday: इंजीनियरिंग में किया टॉप, 16 साल की एक्ट्रेस से रचाई शादी, जब सुर्खियों में रहे पंकज कपूर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर पंकज कपूर अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. दमदार एक्टिंग, डार्क किरदार निभाने को लेकर पंकज खूब जाने जाते हैं. पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बार सुर्खियों में आए. पंकज कपूर का जन्म साल 1954 में लुधियाना में हुआ था. पढ़ाई में अच्छे-खासे पंकज को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग का चस्का लगा था.

  • 2/10

स्कूल में यह थिएटर और प्ले वगैराह में अक्सर पार्टिसिपेट किया करते थे. स्कूल पूरा किया, इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. साल 1973 में पंकज ने एग्जाम में टॉप किया. अच्छी खासी नौकरी भी इनकी लग गई थी. 

  • 3/10

पर क्योंकि इन्हें एक्टिंग का फितूर चढ़ा था तो थिएटर करना चुना. किस्मत से यह उम्दा एक्टर बने. फिल्मों में आने से पहले पंकज ने टीवी इंडस्ट्री में हाथ आजमाया. 'नीम का पेड़', 'करमचंद' और 'ऑफिस ऑफिस' जैसे सीरियल किए. 

Advertisement
  • 4/10

लोगों का मनोरंजन किया. इसके बाद 'जाने भी दो यारों', 'मकबूल', 'हल्ला बोल', 'आघात', 'रोजा', 'मंडी', 'गांधी' और 'दस' जैसी फिल्मों में नजर आए. अब बात करते हैं इनकी पर्सनल लाइफ की.

  • 5/10

जब पंकज ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके थिएटर करना शुरू किया तो इन्हें वहां नीलिमा अजीम मिलीं. 16 साल की नीलिमा वहां डांस प्रैक्टिस के लिए आती थीं. दोनों की जब पहली मुलाकात हुई तो काफी अच्छे दोस्त बन गए. दोस्ती, प्यार में बदली और दोनों की साल 1975 में शादी हुई. 

  • 6/10

उस समय पंकज 21 साल के थे और नीलिमा 16 साल कीं. शादी के कुछ साल बाद शाहिद कपूर ने जन्म लिया, पर पंकज और नीलिमा के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं तो दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया. 

Advertisement
  • 7/10

साल था 1985. नौ साल दोनों साथ रहे थे. पंकज मुंबई में और नीलिमा मुंबई में रहने लगी थीं. इसके बाद फिल्म 'मौसम' की शूटिंग के दौरान पंकज की मुलाकात सुप्रिया पाठक से हुई थी. सुप्रिया भी तलाकशुदा थीं. 

  • 8/10

पंकज और सुप्रिया में अच्छी बनने लगी थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. पंकज ने नीलिमा से अलग होने के चार साल बाद सुप्रिया से शादी कर ली थी. इन शादी से इनके दो बच्चे हैं. 

  • 9/10

बता दें कि पंकज कपूर को फिल्म 'राख' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था. इसके अलावा फिल्म 'रोजा' में इनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी. फिल्म मणिरत्नम की थी. 

Advertisement
  • 10/10

photos- pankajkapur, instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement