Advertisement

बॉलीवुड

परिणीति से कियारा तक, एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक से गायब हुआ लाल रंग, सेट किया नया ट्रेंड

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • 1/10

2023 कई हसीनाओं के लिए बेहद खास रहा. इस साल फिल्मी दुनिया की कई एक्ट्रेसेस ने शादी करके अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत की. परिणीति चोपड़ा से लेकर कियारा आडवाणी तक, बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेसेस की शादी के साथ उनके वेडिंग लुक भी चर्चा में रहे. 

  • 2/10

रियल लाइफ में दुल्हन बनीं इन सभी एक्ट्रेसेस ने अपने दिलकश और खूबसूरत ब्राइडल लुक से पूरी लाइमलाइट लूट ली. किसी ने पेस्टल पिंक कलर के लंहगे में शादी रचाई तो कुछ हसीनाओं ने आइवरी लहंगा चुना. आइए जानते हैं किस एक्ट्रेस का ब्राइडल लुक सबसे खास रहा. 

  • 3/10

किराया आडवाणी ने फरवरी 2023 में अपने सपनों के राजकुमार और फेमस एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से ग्रैंड वेडिंग की थी. कियारा ने अपनी शादी में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर पिंक लहंगा पहना था. एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को ग्रीन-सिल्वर जूलरी और लाइट मेकअप के साथ कंप्लीट किया. दुल्हन बनीं कियारा से नजरें हटाना भी मुश्किल था. 

Advertisement
  • 4/10

इस साल की सबसे चर्चित दुल्हन रहीं परिणीति चोपड़ा. परिणीति ने सितंबर 2023 में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग सात फेरे लिए. परिणीति की शाही शादी के साथ उनका ब्राइडल लुक भी कई दिनों तक चर्चा में रहा. 
 

  • 5/10

एक्ट्रेस ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर गोल्डन लहंगा पहना था, जिसे बनाने में करीब 2500 घंटे लगे थे. इसके साथ उन्होंने हैवी नेकपीस, मांग टीका और पिंक चूड़ा पहनकर अपने वेडिंग लुक को फाइनल टच दिया था. मेकअप को उन्होंने काफी सटल रखा था. दुल्हन बनकर परिणीति बेहद खूबसूरत लगी थीं. 
 

  • 6/10

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भी इस साल जनवरी में क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी रचाई. अथिया ने शादी में डिजाइनर अनामिका खन्ना का पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर चिकनकारी और जरदोजी का काम हुआ था. अथिया ने लंहगे संग हैवी गोल्डन नेकलेस, मांग टीका और मैचिंग झुमके कैरी किए थे. केएल राहुल की दुल्हनिया पर हर किसी की नजरें अटक गई थीं. 
 

Advertisement
  • 7/10

'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने भी इस साल शादी करके नया सफर शुरू किया. सोनाली ने अपनी शादी में लहंगा नहीं, बल्कि पिंक कलर की साड़ी पहनी, जिसपर स्लिवर एम्ब्रॉडरी हुई थी. सोनाली ने अपना वेडिंग लुक काफी सिंपल और क्लासिक रखा था. दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत लगी थीं. 
 

  • 8/10

स्वरा भास्कर ने भी इस साल अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूगी में फहाद अहमद संग शादी रचाई. स्वरा अपनी शादी में साउथ इंडियन ब्राइड बनी थीं. उन्होंने गोल्डन-रेड सिल्क की साड़ी पहनी थी. ट्रेडिशनल जूलरी, नोज रिंग, माथापट्टी, नेकलेस पहनकर उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया था. 
 

  • 9/10

मसाबा गुप्ता ने भी इस साल बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग शादी रचाई. मसाबा ने शादी में अपने ही ब्रांड का पिंक लहंगा पहना था. इसके साथ उन्होंने पिंक और लाइट ग्रीन चुन्नी कैरी की थी. गोल्डन जूलरी पहने मसाबा गुप्ता दुल्हन बनकर बेहद स्टनिंग लगी थीं. 

Advertisement
  • 10/10

Credit: Celebs Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement