Advertisement

बॉलीवुड

Priyanka Chopra wedding: 2 दिन, 2 शादियां, 2 साल, प्र‍ियंका-निक जोनस ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें

aajtak.in
  • 03 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • 1/8

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी को 2 साल पुरे हो गए है इसी खुशी में दोनों अपनी शादी का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने अपनी शादी 2 दिसंबर 2018, जोधपुर में रचाई थी. उन्होंने अपनी शादी के कुछ पल याद करते हुए इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें ऐसी है शायद ही किसी ने देखी होगी.

  • 2/8

दूसरी सालगिरह पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर किया है. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपना हर पल फैंस के लिए शेयर करती आई है. ऐसे ही उन्होंने अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की है. 

  • 3/8

 उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. प्रियंका और निक दोनों के फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार दे रहे है. 

Advertisement
  • 4/8

आप तस्वीरों में देख सकते है प्रियंका ने लाल लहंगा पहना हुआ है. जिसमे वो एक राजकुमारी लग रही हैं और उनकी पति निक ने गोल्डन शेरवानी पहन रखी हैं. जिसमे वो एक राजकुमार लग रहे हैं. तस्वीरों को साझा करते हुए, प्रियंका ने लिखा, "इयर्स डाउन फॉरएवर टू गो" (2 years down... forever to go).

  • 5/8

वहीं निक जोनस ने भी कई तस्वीरें साझा कीं. जिसमें दोनों का अंदाज अलग रहा हैं तस्वीरों के साथ, उन्होंने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा हैं "दो दिन, दो शादियां अब दो साल. साझा की हुई तस्वीरों में आप देख सकते है प्रियंका और उनके पति निक जोनस रोमांटिक और मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहें हैं. निक प्र‍ियंका ने हिंदू और क्र‍िश्चियन रिवाजों से शादियां की थीं. ये जश्न साल का सबसे यादगार समारोह बना था. 

  • 6/8

प्रियंका अपने इस ऑउटफिट में काफी प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं. एक तस्वीर में प्रियंका और निक के गले में वरमाला दिख रही हैं. अभिनेत्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और उनके फैंस इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहें है. 
 

Advertisement
  • 7/8

प्रियंका और निक की अनदेखी तस्वीरों में आप एक तस्वीर ऐसी भी देख सकते है. जिसमें उनके रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. ये फोटो उनकी शादी के समय का है. जिसमें दोनों एक दूसरे को वरमाला पहना रहें है और बेहद खुश दिख रहें है.  

  • 8/8

प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह उनकी आगामी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके को-स्टार राजकुमार राव भी अहम भूमिका निभाएंगे. उनकी यह फिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement