Advertisement

बॉलीवुड

भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने लूटी लाइमलाइट, दुल्हन से कम नहीं दिखा स्वैग, जमकर थिरकीं

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/11

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इंडिया में हैं. उनके इकलौते भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी हो रही है. वर्क कमिटमेंट्स पर ब्रेक लगाकर देसी गर्ल भाई की शादी एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने हर फंक्शन में अपनी छाप छोड़ी है.
 

  • 2/11

प्रियंका की बेटी, पति निक जोनस के अलावा उनके सास-ससुर भी इंडिया में इस शादी को अटेंड करने पहुंचे हैं. शादी के हर फंक्शन में एक्ट्रेस ने अपने स्टनिंग लुक्स से लाइमलाइट लूटी है.
 

  • 3/11

संगीत में प्रियंका और निक ब्लू आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. एक्ट्रेस फालगुनी शेन पीकॉक के मि़डनाइट ब्लू  A-लाइन लहंगे में खूबसूरत लगीं. 
 

Advertisement
  • 4/11

अपने लुक को प्रियंका ने डायमंड ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. वो स्टेटमेंट नेकलेस, ईयरिंग्स और ब्रेसलेट में दिखीं. प्रियंका ने स्मोकी आईज और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपने लुक में चार चांद लगाए.
 

  • 5/11

संगीत में जाने से पहले प्रियंका-निक ने पैप्स को पोज दिए. एक्ट्रेस अपनी भाभी नीलम के लहंगे को ठीक करती हुई दिखीं. ननद-भाभी के बॉन्ड को पसंद किया जा रहा है. दोनों ने डांस फ्लोर पर ठुमके भी लगाए.
 

  • 6/11

मेहंदी में प्रियंका ने राहुल मिश्रा के खूबसूरत ऑफ शोल्डर व्हाइट फ्लोरल गाउन को कैरी किया. इस लुक का सबसे बड़ा हाईलाइट था उनका Bulgari नेकलेस. इसकी कीमत 10-12 करोड़ बताई जा रही है. इस खूबसूरत नेकलेस ने उनके लुक में चार चांद लगाए.
 

Advertisement
  • 7/11

हल्दी में प्रियंका ने डिजानर अनीता डोंगरे का वाइब्रेंट येलो लहंगा कैरी किया. इस पर गोटा पट्टी का काम हुआ है. मिनिमल मेकअप, झुमके, नेकलेस, येलो बैंगल्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.
 

  • 8/11

प्रियंका ने हाफ पोनीटेल बनाकर अपने लुक को एलीगेंट बनाया. हल्दी में एक्ट्रेस ने जमकर डांस किया. ढोल पर वो दूल्हेराजा और होने वाली दुल्हन संग नाचीं.
 

  • 9/11

शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले माता की चौकी रखी गई थी. एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं. वो और बेटी मालती ऑरेंज सूट में ट्विनिंग करते नजर आए. मालती भी इंडिया आकर देसी रंग में रंगीं.
 

Advertisement
  • 10/11

भाई की शादी में प्रियंका ने जमकर एंजॉय किया है. फैमिली गेट टुगेदर में हिस्सा लिया. प्रियंका ने हमेशा कहा है उनके लिए फैमिली फर्स्ट है. वो अपनी सभी कजिन्स के करीब हैं.
 

  • 11/11

बात करें सिद्धार्थ की तो, उनकी होने वाली पत्नी नीलम उपाध्याय ने साउथ मूवीज में काम किया है. नीलम संग शादी से पहले उनकी दो बार सगाई टूटी है. अब फाइनली उनका घर बसने जा रहा है.

 

(Photos: Instagram)
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement