Advertisement

बॉलीवुड

डायमंड रिंग से लेकर बुर्ज खलीफा में फ्लैट तक, राज कुंद्रा ने शिल्पा को दिए ये महंगे गिफ्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर किसी न किसी कारण से खबरों में रहते हैं. दोनों की जोड़ी भी काफी पॉपुलर है. राज एक बड़े बिजनेसमैन हैं और वो शिल्पा को महंगे-महंगे गिफ्ट देने के लिए जाने जाते हैं. 20 कैरेट की अंगूठी से लेकर बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट तक राज, शिल्पा को कई महंगे गिफ्ट दे चुके हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में...

बता दें कि राज कुंद्रा को सोमवार रात को अश्लील फिल्में बनाने और उसे ऐप पपर डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को उनकी कोर्ट में पेशी है.
 

  • 2/8

20 कैरेट की डायमंड रिंग
शिल्पा शेट्टी को अक्सर अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते देखा गया है. राज कुंद्रा ने शिल्पा को सगाई पर 20 कैरेट की रिंग पहनाई थी, जिसकी कीमत तीन करोड़ के आसपास है.  

  • 3/8

बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट
शिल्पा शेट्टी को अपनी एनिवर्सरी पर राज से मोस्ट एक्सपेंसिव गिफ्ट मिला था. राज ने अपनी पत्नी श‍िल्पा को दुबई स्थ‍ित बुर्ज खलीफा का 19वां अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में श‍िल्पा ने अपनी इस प्रॉपर्टी को बाद में बेच दिया.   

Advertisement
  • 4/8

यूके में 7 बेडरूम विला
राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के लिए एक और महंगी प्रॉपर्टी खरीदी थी. उन्होंने यूके में 'राज महल' नाम का 7 बेडरूम वाला एक आलीशान विला खरीदा था.

  • 5/8

मुंबई में सी-फेसिंग विला
ऐसा कहा जाता है कि शिल्पा का सपना था कि उन्हें मुंबई में एक सी-फेसिंग विला चाहिए और ये सपना उनके पति राज कुंद्रा ने पूरा किया. उनकी फैमिली ज्यादातर समय वहीं बिताती हैं. उनके सी-फेसिंग विला का नाम ‘Kinara’.
 

  • 6/8

लग्जरी कार
राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के लिए कई लग्जरी कार भी गिफ्ट की हैं. इसमें  BMW Z4 भी शामिल हैं. शिल्पा की गाड़ियां भी खबरों में रहती हैं.

Advertisement
  • 7/8

पर्सनल लाइफ की बात करें तो राज और शिल्पा दो बच्चों के पेरेंट हैं एक बेटा और एक बेटी. बेटे का नाम वियान है और बेटी का नाम समीशा है. राज और शिल्पा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. 

  • 8/8

फोटोज- राज कुंद्रा इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement