पोर्नोग्राफी रैकेट केस का भंडाफोड़ मुंबई क्राइम ब्रांच के सामने इस साल फरवरी में हुआ था. इस केस के तार मशहूर बिजेनसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े हैं. राज कुंद्रा को लेकर रोजाना नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. नई जानकारी के अनुसार जब फरवरी में पुलिस ने इस रैकेट का पर्दाफाश किया था. इसके बाद राज कुंद्रा अपने प्लान B के साथ तैयार थे.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस से हॉटशॉट बैनर तले 120 एडल्ट मूवीज रिकवर की थी. पोर्नोग्राफी रैकेट की जांच करने वाले मुंबई क्राइम ब्रांच के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि जैसे ही फरवरी में रैकेट का तोड़ा गया, राज कुंद्रा अपने दूसरे प्लान के साथ तैयार थे. प्लान बी के लिए कंटेंट तैयार करना शुरू हो चुका था.
राज कुंद्रा ने ऐप का नाम भी सुझाया था और इसपर काम शुरू कर दिया था. इस बीच पुराने डाटा को डिलीट भी किया जा चुका था. ये बिजनेस राज कुंद्रा को अच्छा प्रॉफिट दे रहा था, इसलिए उनका ग्रुप चाहता था कि वे इस पर काम जारी रखा जाए.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने जब राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित ऑफिस पर छापेमारी की तब तक काफी सारा डाटा डिलीट किया जा चुका था. इस डाटा को वापस पाने के लिए पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ले रही है. मुंबई क्राइम ब्रांच ने 120 एडल्ट मूवीज रिकवर की हैं.
सूत्र बताते हैं कि 2-3 लोगों के पास सर्वर का एक्सेस है. इसलिए शक है कि डाटा डिलीट करने वाले राज कुंद्रा हो सकते हैं या दूसरा आरोपी रायन थोरपे. क्राइम ब्रांच का कहना है कि राज कुंद्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
राज कुंद्रा ये बात मानने को तैयार ही नहीं कि वे पोर्न फिल्में बनाते हैं. राज कुंद्रा इसी बात पर अडिग हैं कि वे एरोटिक फिल्मस बनाते हैं. दूसरी तरफ, ये भी बात सामने आई है कि पोर्नोग्राफी केस का खुलासा होते ही राज ने अपना मोबाइल तुरंत बदल लिया था.
राज कुंद्रा की कस्टडी 27 जुलाई को खत्म हो रही है. पुलिस उनकी और कस्टडी चाहती है. क्योंकि राज कुंद्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे, इसलिए पुलिस चाहेगी कि राज कुंद्रा की उन्हें कोर्ट से और हिरासत मिले ताकि वे उन्हें अपने सवालों के जवाब मिल सके.
राज कुंद्रा के मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी से भी क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी. पुलिस राज कुंद्रा के साथ शिल्पा से पूछताछ करने उनके घर गई थी. इस दौरान क्या क्या हुआ था इसकी जानकारी सामने आई है.
सूत्र बताते हैं कि राज कुंद्रा को देख शिल्पा शेट्टी चिल्ला पड़ी थीं. उन्होंने राज को गुस्से में कहा कि उनकी वजह से परिवार की बदनामी हो रही है, कई ऐड्स और बिजनेस डील्स हाथ से निकल गए हैं. राज के सामने शिल्पा का ब्रेकडाउन भी देखने को मिला.
राज ने शिल्पा के सामने खुद को बेकसूर बताया और पोर्न फिल्में बनाने के आरोपों को गलत बताया. बाद में पूछताछ के दौरान शिल्पा ने राज कुंद्रा का सपोर्ट किया और कहा कि राज एरोटिक फिल्में बनाते हैं ना कि पोर्न. दोनों चीजें अलग अलग हैं.
PHOTOS: RAJ KUNDRA INSTAGRAM