Advertisement

बॉलीवुड

कभी बैंक में नौकरी करती थीं सलमान-माधुरी की ऑनस्क्रीन मां रीमा लागू, ऐसे बनीं एक्ट्रेस

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/9

रीमा लागू को बॉलीवुड की सुपरहिट मां के रूप में जाना जाता है. उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में मां का बेहतरीन किरदार निभाया है. उनके इस किरदार को फैंस ने भी बेहद प्यार दिया है. आपको बता दें सिर्फ फिल्में ही नहीं, बल्कि छोटे पर्दे पर भी रीमा लागू को पहचाना जाता था. 

  • 2/9

आज दिवगंत एक्ट्रेस रीमा लागू की तीसरी पुण्यतिथि है. साल 2017, 18 मई के दिन रीमा ने सभी को अलविदा कह दिया था. बता दें उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. रीमा लागू के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत शोक की लहर में डूब गया था. 

  • 3/9

आज दिवगंत एक्ट्रेस रीमा लागू की तीसरी पुण्यतिथि है. साल 2017, 18 मई के दिन रीमा ने सभी को अलविदा कह दिया था. बता दें उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ था. रीमा लागू के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत शोक की लहर में डूब गया था. 

Advertisement
  • 4/9

उन्होंने साल 1979 से लेकर 10 साल तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में काम किया था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी. कई सालों तक मराठी थियेटर में काम करने के बाद उन्होंने साल 1980 में फिल्म कलयुग से बतौर सह अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. 

  • 5/9

आपको बता दें दिवगंत एक्ट्रेस की मुलाकात मराठी एक्टर विवेक लागू से हुई थी, जिसके बाद उन्होंने विवेक से शादी रचाई. दोनों की एक बेटी मृण्मयी लागू भी हैं. शादी के कुछ समय बाद दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गया, जिसके कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. 

  • 6/9

उन्होंने हिंदी सिनेमा में अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त जैसे कई सुपरस्टार की मां का किरदार निभाया है, हालांकि उन्हें असली पहचान फिल्म 'मैंने प्यार किया' से मिली. इस फिल्म में रीमा ने सलमान खान की मां का रोल निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं.

Advertisement
  • 7/9

एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में शानदार किरदार निभाया है जैसे हम आपके है कौन में माधुरी दीक्षित की मां का किरदार, मैंने प्यार किया, हम साथ-साथ है, कुछ-कुछ होता है, कल हो न हो, कयामत से कयामत तक, अन्य इस लिस्ट में शामिल है. आपको बता दें वह करीब 90 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं.    
 

  • 8/9

रीमा की फिल्म वास्तव बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने संजय दत्त की मां का रोल प्ले किया था. आपको बता दें इस फिल्म के वक्त रीमा लागू की उम्र दत्त के बराबर थी. फिल्म के दौरान 41 साल की रीमा लागू ने 40 साल के संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था.

  • 9/9

रीमा लागू अपनी मौत से कुछ घंटे पहले तक शूटिंग में व्यस्त थीं. घर वापिस आने के बाद आधी रात में उनके सीने में दर्द हुआ और उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, लेकिन दिल का दौरा पड़ने के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement