Advertisement

बॉलीवुड

गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती-दीपेश सावंत, सामने आई तस्वीरें

aajtak.in
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST
  • 1/10

सुशांत केस के ड्रग्स कनेक्शन में मंगलवार को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद रिया चक्रवर्ती की तस्वीरें सामने आई हैं. वहीं सुशांत सिंह राजपूत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत भी पुलिस हिरासत में चेहरा ढके नजर आए. देखे तस्वीरें. 

  • 2/10

गिरफ्तारी के बाद महिला पुलिसकर्मियों के साथ रिया एनसीबी के दफ्तर से जब बाहर निकलीं तो वे काले कपड़ों में नजर आईं. चेहरे पर मास्क लगाए दोनों हाथ बंद किए वे चुपचाप पुलिस वैन की ओर बढ़ती दिखीं. 
 

  • 3/10

वैन में बैठने से पहले उन्होंने मीड‍िया की ओर हाथ बढ़ाया और अंदर बैठ गईं. मेड‍िकल टेस्ट के लिए उन्हें सायन अस्पताल लाया गया है. यहां पर रिया का कोरोना टेस्ट हुआ. इस दौरान महिला पुलिसकर्मी भी उनके साथ मौजूद थीं. 
 

Advertisement
  • 4/10

मेडिकल टेस्ट के बाद रिया को वापस एनसीबी हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा. शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिया की कोर्ट में पेशी होगी.
 

  • 5/10

रिया की ये पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. एनसीबी रिया की रिमांड नहीं मांगेगा. एनसीबी ने रिया के 3 दिन के बयान को NDPS एक्ट में लिया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि रिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. इसके बाद रिया अपनी बेल के लिए अप्लाई कर सकती हैं.

  • 6/10

एनसीबी ऑफिस में तीसरे दिन पूछताछ के लिए जाने से पहले रिया बांद्रा पुलिस स्टेशन गई थीं. यहां उन्होंने सुशांत की बहनों और डॉक्टर के ख‍िलाफ फर्जी मेड‍िकल प्रिस्क्र‍िप्शन का केस दर्ज किया है. इस दौरान वे ब्लैक टॉप और डेनिम्स पहने नजर आईं. 

Advertisement
  • 7/10

इन्हीं कपड़ों में वे बांद्रा पुलिस थाने से सीधे एनसीबी दफ्तर गई थीं. घंटो चली पूछताछ के बाद उन्होंने कुबूलनामा दिया और फिर एनसीबी ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. 

  • 8/10

गिरफ्तारी से पहले जब भी रिया सीबीआई, ईडी या एनसीबी के ऑफ‍िस आई हैं उन्हें हमेशा सफेद सलवार-कुर्ते में ही देखा गया था. हर बार मीड‍िया की तरफ उनका रवैये गुस्से भरा ही देखने को मिला है. 
 

  • 9/10

रिया के बाद सुशांत के हाउस स्टाफ दीपेश सावंत भी एनसीबी ऑफिस के बाहर पुलिस की गिरफ्त में दिखे. वे ब्लैक हूडी में अपना चेहरा छिपाए नजर आए. एनसीबी अध‍िकार‍ियों ने उनके दोनों हाथ पीछे की ओर पकड़ रखे थे.
 

Advertisement
  • 10/10

सुशांत ड्रग्स केस में दीपेश का नाम भी अहम है. दीपेश के अलावा रिया के भाई शोव‍िक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं.

 
सभी PHOTOS: Yogen Shah  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement