Advertisement

बॉलीवुड

Zaheer-Sagarika love story: फिल्मी है जहीर खान और सागरिका की लव स्टोरी, शादी के लिए बेले पापड़

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता हमेशा से काफी खास रहा है. दोनों में एक ग्लैमर नजर आता है. कई सारे क्रिकेटर्स का दिल बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया है और कई सारी ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने क्रिकेटर्स को अपना जीवनसाथी चुना.

  • 2/9

ऐसी ही एक खूबसूरत जोड़ी है जहीर खान और सागरिका घाटगे की. जहीर खान भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल फास्ट बॉलर्स में से एक हैं और सागरिका की बात करें तो वे चक दे इंडिया जैसी फिल्मों में काम कर के सुर्खियों में आई थीं. सागरिका के 36वें जन्मदिन पर बता रहे हैं उनकी और जहीर खान की लव स्टोरी के बारे में.

  • 3/9

जहीर और सागरिका की लव स्टोरी काफी फिल्मी रही है. कहा जाता है कि दोनों एक कॉमन फ्रेंड के थ्रू एक पार्टी में मिले थे. इसके बाद से दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए. 
 

Advertisement
  • 4/9

दोनों को पहली बार साल 2016 में युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में देखा गया था. तभी से इस बात की अफवाह उड़ने लगी थी कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं.

  • 5/9

मगर इनकी शादी में एक अड़चन थी. दोनों के धर्म अलग-अलग थे. जहीर मुस्लिम थे और सागरिका हिंदू थीं. ऐसे में दोनों की शादी होनी इतनी आसान भी नहीं थी. दोनों को इसके लिए काफी पापड़ बेलने भी पड़े.

  • 6/9

जहीर खान ने सागरिका को अपने घरवालों से फैमलियर कराने के लिए चक दे इंडिया की सीडी मंगाई और अपने घरवालों को मूवी दिखाई. इसके बाद घरवाले सागरिका से काफी इंप्रेस हुए और शादी के लिए तैयार भी हो गए. 

Advertisement
  • 7/9

सागरिका की बात करें तो वे शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सागरिका के पिता विजेंद्र घाटगे बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रहे हैं. सागरिका की फैमिली को जहीर की जो बात सबसे पसंद आई वो ये थी कि जहीर अच्छी मराठी बोल लेते थे.
 

  • 8/9

सागरिका और जहीर खान ने अप्रैल 2017 में सगाई की थी और नवंबर 2017 में शादी कर ली. दोनों अपनी पर्सनल लाइफ काफी एंजॉय करते हैं और सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सागरिका पिछली बार साल 2017 में नसीरुद्दीन शाह की फिल्म इरादा में नजर आई थीं.

  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @sagarikaghatge

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement