बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान अपने बेटे तैमूर संग काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. वे फिल्मों में कितना भी बिजी क्यों ना हों, लेकिन उनका तैमूर संग मस्ती करने का सिलसिला हमेशा जारी रहता है.
अब सोशल मीडिया पर सैफ और तैमूर की कई तस्वीरें वायरल हो रहे रही हैं. दोनों पटौदी पैलेस में खेतीबाड़ी कर रहे हैं. ये तस्वीरें कुछ दिन पुरानी बताई जा रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी ट्रेंड कर गई हैं.
पहली फोटो में तैमूर के क्यूट एक्प्रेशन सभी का दिल खुश कर गए हैं. वे कहने को कीचड़ के बीच में खड़े हैं, लेकिन उनके चेहरे पर स्माइल बता रही है कि वे खेती कर काफी खुश हैं.
एक और फोटो जो वायरल है उसमें तैमूर खेती करते दिख रहे हैं. वे कीचड़ में अपने हाथ डाले बैठे हैं. वहीं सैफ भी कुछ दूरी पर खड़े वहां खेती कर रहे हैं. दोनों अपने में ही मस्त नजर आ रहे हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब सैफ और तैमूर ने ऐसे खेती की हो. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल रही थीं जहां पर सैफ, तैमूर को खेती करना सिखा रहे थे. तस्वीरों को देख साफ पता चलता है कि तैमूर खेतीबाड़ी भी एन्जॉय करते हैं.
(INSTAGRAM)
मालूम हो कि कुछ दिन पहले तक सैफ, करीना और तैमूर संग पटौदी पैलेस में छुट्टी मना रहे थे. वहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं. उस कड़ी में इस तस्वीर ने सभी का ध्यान खींचा था. फोटो में तैमूर क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे थे.
सैफ अली खान अभी तैमूर संग एन्जॉय कर रहे हैं और बहुत जल्द उनके घर नया मेहमान आने वाला है. करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.