Advertisement

बॉलीवुड

पटौदी पैलेस में हुई है 'तांडव' की शूटिंग, इस एक वजह से माने थे सैफ

aajtak.in
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • 1/8

सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज तांडव को लेकर चर्चा में हैं. सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसी के साथ सैफ का आलीशान बंगला पटौदी पैलेस भी सुर्ख‍ियों में है. इसके पीछे कारण है पटौदी पैलेस में तांडव सीरीज की शूट‍िंग.  

  • 2/8

ट्रेलर में सीरीज की ओपनिंग पटौदी पैलेस से ही होती है. ट्रेलर में देखें तो इसमें जो सफेद आलीशान बंगला दिखाई देता है, जिसपर से सैफ लोगों का अभ‍िवादन करते हैं, वो पटौदी पैलेस ही है. सीरीज में पटौदी पैलेस का ग्रैंड एंबिएंस देखते ही बन रहा है. 

  • 3/8

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान ने पटौदी पैलेस में शूट‍िंग को लेकर कहा कि यह महल रॉयल लुक देता है. एक्टर ने कहा- ''मुझे लगता है कि ये वो महल है जो एक रॉयल लुक देता है. वहां खड़ा कोई भी इंसान रॉयल नजर आएगा''. 

Advertisement
  • 4/8

सैफ ने आगे कहा- ''पैलेस को मुझे शूट‍िंग के लिए देने में कोई आपत्त‍ि नहीं है क्योंकि साल के 340 दिन इसका इस्तेमाल नहीं होता. इन दिनों फिल्म क्रू ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं और अपने वेन्यू की देखरेख भी करते हैं. पर वहां शूट‍िंग के आइड‍िया से फिर भी मुझे डर लगता है''. 
 

  • 5/8

'पैलेस के एक्सटीरियर में शूट‍िंग से मुझे परेशानी नहीं होती है. पर तांडव के लिए पैलेस के अंदर शूट‍िंग करना मेरे लिए एक्सेप्शन था. सैफ ने अपनी इस सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा- मैं समझदार लोगों द्वारा रिव्यूज में दिलचस्पी रखता हूं. मैं फैंस की इज्जत करता हूं, उन्हें रिस्पॉन्स देता हूं पर सोशल मीड‍िया में इतना शोर है क‍ि मैं अब रिएक्शंस सुन ही नहीं पाता हूं'. 
 

  • 6/8

''मैं जब अपने किसी काम को देखता हूं तो मुझे पता होता है कि मैं कॉन्फ‍िडेंट हूं या नहीं. हां ये जरूर कह सकता हूं कि तांडव के लिए मैं कॉन्फ‍िडेंट हूं''. 
 

Advertisement
  • 7/8

सीरीज में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़‍िया, जिशान अयूब, सुनील ग्रोवर, कृतिका कामरा, गौहर खान, कुमुद मिश्रा भी अहम रोल में हैं. राजनीतिक गलियारे के तमाशे को बयां करती इस सीरीज में प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए तांडव नजर आएगा.  

  • 8/8

तांडव वेब सीरीज 15 जनवरी को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. सीरीज में एक से बढ़कर एक मंझे हुए कलाकर हैं जिनकी अदाकारी की झलक ट्रेलर में पहले ही दिखाई जा चुकी है. फैंस सैफ की तांडव को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.   
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement