Advertisement

बॉलीवुड

10वीं में तीन बार फेल, गर्लफ्रेंड्स ने छोड़ा, हंसाने वाले डायरेक्टर की जिंदगी में इतने झोल

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST
  • 1/7

फिल्म डायरेक्टर साजिद खान को किंग ऑफ स्लैपस्टिक कॉमेडी भी कहा जा सकता है. ये एक ऐसा जॉनर है जिसमें इस डायरेक्टर ने माहरत हासिल कर ली है. हाउसफुल की सीरीज उठा लीजिए, या देख लीजिए हे बेबी, साजिद ने ऐसी फिल्मों के जरिए काफी सफलता हासिल की है.

  • 2/7

लेकिन सभी को हंसाने वाले इस डायरेक्टर ने अपनी निजी जिंदगी में काफी संघर्ष किया है. जब साजिद 14 साल के थे, उस समय उनके पिता का निधन हो गया था. आर्थिक संकट से जूझ रहे उस परिवार को तब साजिद की बहन फराह ने संभाला था.

  • 3/7

लेकिन साजिद का स्ट्रगल फिर भी जारी रहा. डायरेक्टर का पढ़ने में कभी ज्यादा मन नहीं लगा. फिल्मों का शौक जरूर था, लेकिन पढ़ाई में वे काफी कमजोर थे. हालत ये थी कि 10 वीं क्लास में वे तीन बार फेल हो गए थे.
 

Advertisement
  • 4/7

साजिद की लव लाइफ भी हमेशा उतार-चढ़ाव का शिकार रही. खुद साजिद बताते हैं कि उन्होंने कई लड़कियों को डेट किया, लेकिन सभी उन्हें छोड़कर चली गईं. वजह सिर्फ इतनी थी कि वे ज्यादा फिल्मी थे.

  • 5/7

डायरेक्टर के मुताबिक कुछ समय तक तो हर लड़की उनसे खुश रहती थीं, लेकिन जब वे उन्हें फिल्मी डेट पर लेकर जाते थे, वो लड़कियां कई बार ऊब जाती थीं. उन्हें इस बात से चिढ़ होने लगती थी कि वे हमेशा सिर्फ और सिर्फ फिल्मों की बात करते हैं.

  • 6/7

लेकिन साजिद खान ने किसी की परवाह किए बिना सिर्फ अपनी फिल्मों पर ध्यान दिया. उन्होंने अपने करियर में हिट भी दीं और कई फ्लॉप्स का भी सामना करना पड़ा. उनकी हिम्मतवाला और हमशक्ल तो इस दशक की सबसे बड़ी फ्लॉप भी बताई जा सकती हैं.
 

Advertisement
  • 7/7

इस सब के बावजूद भी साजिद खान ने कॉमेडी जॉनर में अपनी एक अलग जगह बना ली है. बॉलीवुड में उनके पास अक्षय कुमार और चंकी पांडे जैसे बेहतरीन दोस्त भी मौजूद हैं जो हमेशा उनका साथ देते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement