केजीएफ चैप्टर 1 को मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स के बाद कन्नड़ फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज को तैयार है. KGF की तरह KGF 2 भी एक्शन से भरपूर होगी. यानि इस बार भी फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार यश को मारधाड़ करते देखेंगे. KGF 2 की खास बात ये है कि इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन भी अहम भूमिका में होंगे. फिल्म रिलीज में अभी थोड़ा वक्त है. इसलिये उससे पहले जान लीजिये कि फिल्म के लिये किस स्टार ने कितनी फीस चार्ज की है.
यश
सुपरस्टार यश फिल्म में लीड रोल में हैं. KGF 2 में वो 'रॉकी भाई' की भूमिका निभाते दिखेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिये उन्होंने लगभग 25 करोड़ रुपये चार्ज किये हैं.
श्रीनिधि शेट्टी
श्रीनिधि शेट्टी फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी. फिल्म में वो 'रीना देसाई' का भूमिका अदा करने वाली हैं. फिल्म में 'रीना देसाई' का किरदार निभाने के लिये श्रीनिधि शेट्टी ने 3 से 4 करोड़ रुपये की रकम वसूल की है.
प्रशांत नील
फिल्म डायरेक्टर और राइटर प्रशांत नील के बिना ये फिल्म मुमकिन ही नहीं थी. KGF में बेहतरीन काम के लिये वो कई अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. इसलिये उन्हें KGF 2 के लिये 15 करोड़ रुपये फीस दी गई है.
रवीना टंडन
KGF फैंस KGF 2 में रवीना टंडन को देखने के लिये बेहद एक्साइटेड हैं. रवीना टंडन को फिल्म में 'रमिका सेन' का रोल निभाते देखा जायेगा, जिसके लिये उन्होंने एक से दो करोड़ रुपये चार्ज किये हैं.
संजय दत्त
KGF 2 में संजय दत्त भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम 'अधीरा' है, जिसके लिये उन्हें करीब 9 से 10 करोड़ रुपये दिये गये हैं. वाह भाई वाह.
प्रकाश राज
प्रकाश राज एक बेहतरीन कलाकार हैं, जो KGF 2 में 'विजयेंद्र इंगलागी' का रोल अदा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के लिये उन्हें 80 लाख रुपये फीस दी गई है.
मालविका अविनाश
मालविका अविनाश KGF 2 में एक टीवी न्यूज चैनल के संपादक के रोल में दिखेंगी, जिसके लिये उन्होंने लगभग 60 से 65 लाख रुपये चार्ज किये हैं. मतलब बहुत सही.
अनंत नागरकट्टे
अनंत नागरकट्टे KGF 2 में 'आनंद इंगलागी' का रोल निभायेंगे. इस रोल के लिये उन्होंने 50 से 52 लाख रुपये चार्ज किये हैं. अनंत नागरकट्टे एक उम्दा कलाकार हैं. उम्मीद है कि पहले पार्ट की तरह वो इसके दूसरे पार्ट में भी अपने रोल के साथ न्याय करते दिखेंगे.
मतलब जितनी धमाकेदार KGF 2 होने वाली है, उतनी शानदार स्टार कास्ट की फीस भी है. क्यों सही कहा न?