Advertisement

बॉलीवुड

टीवी पर निभाया संतोषी मां का किरदार, आमिर-संजय दत्त संग की सुपरहिट फिल्में

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत में ही ग्रेसी सिंह ने शानदार अभिनय और मोहक छवि से सभी का दिल जीत लिया था. मगर एक्ट्रेस का सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा. कुछ बड़ी फिल्में मिलने के बाद उन्हें बड़े बजट की फिल्में मिलनी बंद हो गईं. 
 

  • 2/10

इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी की तरफ रुख किया और यहां भी सफलता हासिल की. वे मां संतोषी के रोल में नजर आईं. इस रोल में भी उन्हें खूब पसंद किया गया. ग्रेसी सिंह 20 जुलाई, 2021 को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं.

  • 3/10

ग्रेसी सिंह का जन्म साल 1980 में नई दिल्ली में हुआ था. ग्रेसी को हमेशा से ही डांस करने का शौक था. द प्लानेट नाम के एक डांस ग्रुप के साथ जुड़ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने टीवी की दुनिया में अपना कदम रखा और अमानत नाम के सीरियल में नजर आईं. इस सीरियल के साथ वे 5 सालों तक जुड़ी रहीं. इसके बाद गुलजार की फिल्म हुतूतू से उन्होंने अपने फिल्मी करियर का आगाज किया.

Advertisement
  • 4/10

साल 2001 में आमिर खान की लागन और साल 2003 में अजय देवगन की गंगाजल के साथ ही इसी साल संजय दत्त की मुन्नाभाई एमबीबीएस में ग्रेसी नजर आईं. इन तीन फिल्मों से ही वे दुनयाभर में काफी पॉपुलर हो गईं. 

  • 5/10

मगर जितनी जल्दी वे पॉपुलर हुईं उतनी जल्दी ही वे गुमनाम भी हो गईं. वे मुस्कान, यही है जिंदगी, व्हाइट लैंड, चंचल, देशद्रोही, देख भाई देख और ब्लू माउंटेन जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं मगर इन फिल्मों की कुछ ज्यादा चर्चा नहीं हुई.
 

  • 6/10

वे काफी सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं और फिर उन्होंने वहीं वापसी की जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी सीरियल्स की तरफ अपना रुख किया. वे साल 2015 में टीवी शो संतोषी मां में नजर आईं. ये शो 2 साल तक चला और वे जबरदस्त पॉपुलर भी हुईं. अभी भी वे इसी के नए सीजन का हिस्सा हैं.

Advertisement
  • 7/10

पर्सनल लाइफ की तरफ रुख करें तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस दौरान वे अपने दैनिक जीवन से फैंस को रूबरु कराती हैं. एक्ट्रेस की प्रोफाइल से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे कितनी फिटनेस फ्रीक हैं.

  • 8/10

वे योग करना पसंद करती हैं. इंस्टाग्राम पर कई सारे योग आसन की मुद्राओं में ग्रेसी ने अपनी फोटोज शेयर की हैं. फैंस ये फोटोज देख आवाक नजर आते हैं. 41 साल की उम्र में भी ग्रेसी की फिटनेस जबरदस्त है.

  • 9/10

मगर उनकी फिटनेस के लिए सिर्फ योग को क्रेडिट देना तो गलत होगा. वे हमेशा से एक अच्छी डांसर भी रही हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ग्रेसी ने भारतनाट्यम भी सीखा हुआ है.

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @iamgracysingh

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement