हरियाणा की डांसिग क्वीन सपना चौधरी के डांस मूव्स के फैंस दीवाने है , खास कर की डांस करते वक्त उनकी अदाओं के. इसीलिए सपना चौधरी की हर तस्वीर, वीडियो को देखने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर सपना ने अपने फैंस को फिर एक बार चौका दिया है. सपना ने अपने सोशल मीडिया पर हरियाणवी अंदाज में सलवार सूट पहन तस्वीरें शेयर की हैं. लेकिन उनकी तस्वीर में दिख रहा उनके हाथ पर टैटू फैंस को कनफ्यूज कर रहा है.
पोस्ट में भी सपना ने ब्लू कलर का सूट पहन फैंस को इंम्प्रेस किया है. सपना इस सूट में वाकई हरयाणवी पटोला लग रही हैं. और उन्होंने अपने हाथ पर टैटू में वीर लिखवा रखा है.
सपना के हाथ पर दिख रहा टैटू दरअसल उनके पति के नाम का है. सपना चौधरी बीते साल 24 जनवरी को वीर साहू के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. तस्वीरें शेयर करते हुए सपना ने लिखा कयामत से कयामत तक, इस तस्वीर में सपना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. तस्वीरें पोस्ट होते ही फैंस के ढ़ेरों कमेंट भी मिल रहे हैं. सूट पहने सपना ने अलग-अलग शानदार पोज दिए हैं.
सपना अकसर अपने पति के लिए प्यार का इजहार करती नजर आती हैं, उनके नाम का टैटू करवाकर सपना ने अपने पति को तोहफा दिया था. इन तस्वीरों के अलावा ब्लू सूट में ही सपना चौधरी ने एक रील भी शेयर की है. मनीषा शर्मा के पिलिए पिस्टल गाने की तारीफ करते हुए पोस्ट में सपना ने लिखा आपका गाना ट्रेडिंग में है ,अब रील मैं भी तोड़ फाड़ दो.
सपना का ब्लू सलवार सूट स्टाइल द हैंड द्वारा डिजाइन किया गया है. सपना चौधरी पर ट्रेडिनशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट का हर अंदाज खूब जचता है. सपना का फिर एक बार ट्रेडिशनल लुक देख फैंस उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे.
कमेंट में सपना के ब्लू सलवार सूट लुक की काफी तारीफ की जा रही है. सोनी कुड़ी, लबरेज रानी, अति सुंदर, जैसे कई प्यारे कमेंट सपना की पोस्ट पर फैंस लगातार कर रहे हैं.
जब भी हरयाणवी डांस की बात आती है तो लोगों की जुबान पर सपना चौधरी का नाम जरूर आता है. सपना पहले बतौर आर्टिस्ट एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ काम किया करती थीं. उसी वक्त सपना ने अपने डांस टेलेंट को पहचाना और स्टेज डांस शुरु किया. आज सपना कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती हैं.
सपना चौधरी अभी तक 20 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं. सपना ने फिल्म ‘नानू की जानू’ में अहम किरदार भी निभाया हुआ है. तेरी अखियों का ये काजल गाने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग अचानक बढ़ गई थी.
सपना चौधरी का हाल ही में रिलीज हुआ गाना पतली गोली फैंस को पसंद आ रहा हैं. गाने, फिल्में, डांस के साथ साथ सपना चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं. हालांकि वह बीच में ही गेम से एलिमिनेट हो गई थीं.