बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज की वजह से फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस की सबसे खास बात ये है कि वे हर तरह के आउटफिट में नजर आती हैं और वे जो भी कुछ पहनती हैं वो उनपर जंचता भी है.
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सारा अली खान फैंस के लिए भी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की फोटोज वायरल भी खूब होती हैं. जैसे हाल ही में उन्होंने साड़ी में कुछ फोटोज शेयर की थी. अब ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
ये तस्वीर दरअसल ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट के दौरान की है. इस दौरान सारा ने ट्रेडिशनल अटायर को तवज्जो दी. वे पिंक कलर की प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि सारा की ये साड़ी मदर थीम पर है. साड़ी पर अमिताभ बच्चन के आइकॉनिक डायलॉग लिखा है- 'मेरे पास मां है.'. इतना ही नहीं सारा की साड़ी में 'ठंड रख' जैसा मजेदार फ्रेज भी प्रिंटेड है.
इस मल्टीकलर साड़ी के साथ सारा ने बैंगल्स और डैंग्लर्स कैरी किए हैं. उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई है जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही है. सारा की इस फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
साथ ही फैंस इस बात की तारीफ भी कर रहे हैं कि एक ग्लोबल इवेंट के लिए सारा ने बढ़िया ट्रेडिशनल अटायर चुना. एक शख्स ने लिखा- ग्लोबल मंच पर सारा का साड़ी पहनना प्यारभरा है. एक दूसरे शख्स ने लिखा कि- 'मैं तो सारा पर आकर थम गया हूं और अब कहीं स्वाइप नहीं कर रहा.' एक अन्य शख्स ने लिखा कि- सारा का पूरा लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है. सबकुछ ऑन प्वाइंट है.
बता दें कि सारा अली खान पिछले कुछ समय से वेकेशन के खूब मजे लेती नजर आईं. वे दोस्तों संग मालदीव ट्रिप पर गई हुई थीं. वहां पर एंजॉय करते हुए सारा ने कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर किए.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की अगली फिल्म का नाम अतरंगी रे है. इस मूवी में वे अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा सारा के पास मौजूदा समय में कोई खास प्रोजेक्ट नहीं हैं.
फोटो क्रेडिट- @saraalikhan95