Advertisement

बॉलीवुड

करोड़ों के बंगले की मालकिन, दुबई के पॉश इलाके में विला, जानें कितनी लग्जूरियस लाइफ जीती हैं Shilpa Shetty

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/8

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) खुद को 47 की उम्र में भी फिट रखती हैं. अपने फिगर, सेहत और योग के लिए दुनियाभर में अपनी पहचान भी बना चुकी हैं. इस उम्र में शिल्पा शेट्टी इंडस्ट्री की कई हीसनाओं को मात देती हैं. लुक्स, फिगर, ड्रेसिंग सेंस, फिटनेस हर चीज में शिल्पा शेट्टी अच्छे-अच्छों को छक्के छुड़ाती नजर आती हैं. 

  • 2/8

आज शिल्पा शेट्टी अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने साल 1993 में फिल्म 'बाजीगर' से बॉलीवुड में कदम रखा था. उसी साल उनकी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' भी रिलीज हुई. इस फिल्म के बाद शिल्पा की पांच साल तक कोई पिक्चर हिट नहीं हुई. दोबारा स्क्रीन पर अक्षय कुमार संग शिल्पा शेट्टी नजर आईं. फिल्म का नाम रहा 'धड़कन'. 

  • 3/8

साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी रचाई. इनसे इनके दो बच्चे हैं, वियान राज कुंद्रा और समीशा शेट्टी कुंद्रा. मुंबई में जिस घर में शिल्पा शेट्टी रहती हैं, वह करोड़ों का है. वह अंदर से आलीशान दिखता है और सभी सुख-सुविधाओं से लैस है. इसके अलावा वह कई लग्जरी गाड़ियों की भी मालकिन हैं. शिल्पा शेट्टी की नेट वर्थ बताएं तो वह साल 2021 तक 134 करोड़ रुपये रही है. 

Advertisement
  • 4/8

शादी की पहली सालगिराह पर राज कुंद्रा ने दुबई में शिल्पा शेट्टी को एक घर गिफ्ट किया था जो काफी लग्जूरियस है. बुर्ज खलीफा में स्थित यह घर काफी पॉश इलाके में है. इसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है. 

  • 5/8

हालांकि, साल 2015 में इस फ्लैट के बिकने की खबर सामने आई थी. हालिया समय में शिल्पा शेट्टी इस घर की मालकिन हैं या नहीं, इसकी जानकारी पुख्ता नहीं हो पाई है. समंदर किनारे बसा शिल्पा का मुंबई वाला घर बेहद फेमस है. शिल्पा शेट्टी शुरू से ही लाइफ में सी-फेसिंग घर देखती थीं. शिल्पा शेट्टी के इस घर के अंदर प्राइवेट जिम, स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया और बाकी की लग्जूरियस सुख-सुविधाएं भी मौजूद हैं. 

  • 6/8

शिल्पा के इस खूबसूरत मैंशन की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. इसके अलावा शिल्पा ने और्गेनिक खेती करने के लिए एक बड़ा सा गार्डन भी बनवाया है. कहा जाता है कि राज कुंद्रा ने उन्हें सगाई में सबसे महंगी अंगूठी भी पहनाई थी. उस वक्त उस अंगूठी की कीमत तीन करोड़ रुपये थी. शिल्पा को लंदन में रहना बहुत पसंद है. 

Advertisement
  • 7/8

शिल्पा की इसी पंसद का ख्याल रखते हुए राज कुंद्रा ने लदंन में भी उन्हें एक घर खरीदकर दिया हुआ है. राज ने उनके लिए सात करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट खरीदा था. शिल्पा के पास दुबई के सबसे पॉश इलाके कहे जाने वाले पाम जुमेराह में एक बंगला है. 

  • 8/8

शिल्पा शेट्टी के मुंबई में दो रेस्टोरेंट भी हैं. इस बिजनेस की वह मालकिन हैं और साल में करोड़ों कमा लेती हैं. हाल ही में उन्होंने मुंबई के वर्ली इलाके में Bastian Chain नाम का रेस्टोरेंट खोला है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.

PHOTOS- Shilpa Shetty 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement