Advertisement

बॉलीवुड

मीम्स बनने पर बोलीं नेहा-फर्क तो नहीं पड़ता, बस किसी का दिल मत दुखाना यार

aajtak.in
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • 1/9


सिंगर नेहा कक्कड़ इंटरनेट सेंसेशन हैं. किसी न किसी कारण से वो अक्सर चर्चा में रहती हैं. नेहा कक्कड़ पॉपुलर फेस बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा के 46.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में नेहा कक्कड़ के फैन पेज बनना आम सी बात है. लेकिन इसी के साथ नेहा के ऊपर कई मीम्स भी बनाए जाते हैं, ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है, जिन्हें सिंगर काफी पॉजिटिव तरीके से लेती हैं. 

  • 2/9


लेकिन नेहा के कुछ फैंस ऐसे हैं जिन्हें नेहा पर बनने वाले मीम्स रास नहीं आते हैं. तो अब नेहा ने हेटर्स को जवाब देते हुए अपने फैंस को कहा कि वो इस तरह के मीम्स का बुरा न माने.

  • 3/9

नेहा ने लिखा- 'सभी मीम्स अकाउंट्स और उनके हेटर्स के लिए. मैं लंबे समय से अपने ऊपर बनने वाले मीम्स देख रही हूं. मुझे लगा कि आज मैं कुछ कहना चाहती हूं.' 

Advertisement
  • 4/9

'इसलिए, ये एक रिक्वेस्ट है उन लोगों के लिए जो मीम्स देखते हैं और नाराज हो जाते हैं. प्लीज इस तरह के लोगों को गाली मत दो. हर किसी के पास कोई काम है, अपनी लाइफ में करने को, जो उन्हें पूरा करता है. अगर मीम्स बनाना उनका जॉब है और फनी मीम्स बनान उन्हें खुशी देता है तो उन्हें करने दें.'

  • 5/9

'और मीम्स बनते ही फेमस पर्सनालिटीज के हैं. तो अगर मैं इस फील्ड में हूं, जहां मुझे फेम मिला, तो मुझे ये सब भी स्वीकार करना होगा और उन्हें खुश रहने देना चाहिए. भगवान सभी पर आशीर्वाद बनाए रखे. खुश रहिए. बस किसी का दिल मत दुखाना यार.'

  • 6/9

नेहा ने अपने ऊपर बना एक मीम शेयर भी किया है. मीम पर यूजर ने लिखा- फोन में किसकी फोटो है ये बताया नहीं जाता., बाबू सोना करती है इंस्टापर. इस मीम को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा-हाहाहा, इसमें मैं बहुत क्यूट लग रही हूं, लेकिन कोई इनको समझाओ अब नहीं करूंगी बाबू,सोना तो कब करूंगी भाई?  

Advertisement
  • 7/9

बता दें कि नेहा कक्कड़ इन दिनों सिंगर रोहनप्रीत सिंगर अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. खबरें हैं कि वो जल्द  रोहनप्रीत संग शादी करने जा रही है. बीते दिनों नेहा का रोहनप्रीत संग शादी का कार्ड भी काफी वायरल हुआ था. 

  • 8/9

अपनी शादी को लेकर नेहा ने अभी तक कुछ कहा नहीं है, लेकिन रोहनप्रीत संग अपना रिलेशन इंस्टा ऑफिशियल किया है. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट ये है कि 21 अक्टूबर को नेहा का  एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहा है.

  • 9/9

इस म्यूजिक वीडियो का नाम है नेहा दा ब्याह. इसमें रोहनप्रीत सिंह नेहा के अपोजिट हैं. अब नेहा असल में रोहनप्रीत से शादी करने वाली हैं या फिर ये सिर्फ एक सॉन्ग के लिए है. ये तो जल्द पता चल जाएगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement