सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो रातोरात किसी को भी स्टार बनाने की क्षमता रखता है. ऐसे ही एक स्टार हैं यशराज मुखाते. साथ निभाना साथिया की कोकिलाबेन पर जो रैप्सोडी वायरल हो रही है उसमें म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते ने ही अपनी कलाकारी दिखाई है. उनका यह रैप रातोरात इतना वायरल हो गया है कि स्मृति ईरानी तक ने उसपर जमकर ठहाके लगाए. यशराज मुखाते की तरह ही ऐसे कई और टैलेंट्स हैं जिन्होंने अपने वीडियोज और फोटोज की वजह से एक रात में ये शोहरत हासिल कर ली. आईए जानें.
अरशद खान
पाकिस्तान के इस्लामाबाद के रहने वाले अरशद खान आज पाकिस्तानी मॉडल बन चुके हैं. लेकिन इस बुलंदी तक आने से पहले वे चाय बेचते थे. ऐसे ही किसी ने चाय डालते हुए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद इस नीली आंखों वाले चायवाले पर सबकी नजर पड़ी. रातोरात उनसे संपर्क किया गया और आज वे पाकिस्तान के टॉप मैगेजीन्स कवर पर दिखाई देते हैं.
प्रिया प्रकाश वारियर
विंक गर्ल के नाम से मशहूर प्रिया प्रकाश वारियर भी सोशल मीडिया के जरिए रातोरात पॉपुलर हुईं. वैसे तो प्रिया मलयालम एक्ट्रेस हैं, पर उनकी इस एक अदा ने उन्हें कुछ घंटों में शोहरत दिलााई. फिल्म ओरु अदार लव में प्रिया का यह सीन काफी वायरल हुआ था जिसमें वे आंख मारती नजर आती हैं.
रानू मंडल
पिछले साल बंगाल के एक रेलवे प्लेटफॉर्म पर रानू मंडल का सिंगिंग वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उस वीडियो को कुछ ही घंटों में दुनियाभर के लोगों ने देखा. रानू को लोग लता मंगेशकर की दूसरी आवाज तक कहने लगे. इसके बाद रानू बॉलीवुड तक पहुंची और हिमेश रेशमिया के साथ एक फिल्म में अपनी आवाज भी दी.
सायमा मीर
सायमा मीर एक कश्मीरी स्टूडेंट हैं. पुणे के सिंबायोसिस कैंपस में जब शाहरुख खान ने स्टूडेंट्स के साथ सेल्फी ली, तब बैकग्राउंड में सायमा भी थीं. इस तस्वीर ने एक रात में इतनी पॉपुलैरिटी पाई कि सायमा रातोरात स्टार बन गईं. यहां तक कि उनके शाहरुख के साथ फैमिली रिलेशंस की भी चर्चा होने लगी थी.
संजीव श्रीवास्तव
एक संगीत सेरेमनी में संजीव श्रीवास्तव ने गोविंदा के गाने मैं से मीना से या साकी से... गाने पर शानदार डांस किया था. उनका यह डांस परफॉर्मेंस लोगों को इतना भाया कि एक रात में ही उनका यह वीडियो वायरल हो गया. उन्हें लोग डांसिंग अंकल कहने लगे. संजीव को गोविंदा के साथ स्टेज शेयर करने का भी मौका मिला.
कुसुम श्रेष्ठा
कुछ साल पहले नेपाल की एक सब्जीवाली की तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा था. कुसुम श्रेष्ठा नाम की इस लड़की की तस्वीर फोटोग्राफर रूपचंद्र महाजन ने खींची थी. पीठ पर टमाटर की टोकरी लिए कुसुम की फोटो रातोरात इंटरनेट पर वायरल हो गई.
ढिंचैक पूजा
सेल्फी मैंने ले ली आज, रैप सॉन्ग याद है ना. 2017 में ढिंचैक पूजा का यह रैप सॉन्ग इतना वायरल हुआ कि वे रातोरात लोगों के स्क्रीन्स पर छा गईं. भले ही उनके वीडियोज पर लोग मजाक बनाते थे या उनकी हंसी उड़ाते थे पर पूजा के इस यूनीक कारनामे ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया. वे बिग बॉस के एक एपिसोड में सलमान खान और अक्षय कुमार के साथ रुबरू भी हुईं.