Advertisement

बॉलीवुड

सुशांत केस: एक्शन मोड में CBI, टाइमलाइन के जरिए समझें अब तक का अपडेट

पंकज उपाध्याय
  • 23 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • 1/11

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई ने जब से कमान संभाली है, ना सिर्फ जांच में तेजी आई है बल्कि पूछे जा रहे सवाल भी ज्यादा कड़े हैं. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी कड़ी में रविवार के दिन सीबीआई एक्शन मोड में नजर आई. आइए टाइमलाइन के जरिए जानते है पूरा घटनाक्रम

  • 2/11

8.50 am- सीबीआई की एक टीम जांच के लिए  DRDO गेस्ट हाउस पहुंचती है. टीम में सीबीआई के तीन अधिकारी मौजूद होते हैं.
 

  • 3/11

9.20 am- शनिवार को पूछताछ करने के बाद सुशांत के आर्ट डिसाइनर सिद्धार्थ पिठानी को फिर DRDO गेस्ट हाउस बुलाया जाता है.
 

Advertisement
  • 4/11

9.25 am-  सिद्धार्थ पिठानी के पहुंचने के ठीक पांच मिनट बाद एक और गाड़ी DRDO गेस्ट हाउस पहुंचती है. गाड़ी में अधिकारी मौजूद रहते हैं.

  • 5/11

9.48 am- 23 मिनट बाद भी अधिकारियों का DRDO गेस्ट हाउस  पर आना जारी रहता है. एक और गाड़ी वहां पर आती दिखती है.

  • 6/11

10:05 am- सुशांत का कुक नीरज भी DRDO गेस्ट हाउस पहुंच जाता है. सिद्धार्थ की ही तरह उससे भी दोबारा पूछताछ की जाती है. बताया गया दोनों सिद्धार्थ और नीरज को आमने-सामने बिठा सवाल-जवाब किए गए.

Advertisement
  • 7/11

10:50 am- गाड़ी के दो और काफिले DRDO पहुंच जाते हैं. सुशांत केस पर काम पर लगाई गई फोरेंसिंक टीम भी वहां पर पहुंच जाती है.

  • 8/11

11:34 am- मुंबई पुलिस DRDO गेस्ट हाउस से बाहर निकलती है. एक महिला पुलिस अधिकारी भी साथ में मौजूद होती हैं. इस टीम को सुबह DRDO गेस्ट हाउस बुलाया गया था.
 

  • 9/11

11:54 am- सुशांत के यहां काम करने वाले दीपेश सावंत को भी DRDO गेस्ट हाउस बुलाया जाता है. सीबीआई के अधिकारियों की उससे भी लंबी पूछताछ चलती है.

Advertisement
  • 10/11

2:15  pm- सीबीआई अधिकारियों संग सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश सावंत DRDO गेस्ट हाउस से रवाना होते हैं. सीबीआई टीम सुशांत सिंह के बांद्रा वाले घर के लिए रवाना होती है.

  • 11/11

2:38 pm- सीबीआई की टीम सुशांत के ब्रांदा वाले घर पहुंच जाती है. नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश के बयानों से सीबीआई संतुष्ट नहीं है, इसलिए तीनों को संग सुशांत के घर लाया जाता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement