सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां कर रही हैं. केस की पड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इस मामले में नई-नई चीजें निकल कर सामने आ रही हैं. सुशांत के फार्म हाउस और पवना डेम पर बने टापू 'आपती गवंडे' पर हुई पार्टी पर एनसीबी की नजर है. सुशांत अपने दोस्तों के साथ यहीं पर टाइम बिताते थे और पार्टी होती थी.
एनसीबी ने टापू पर जाकर इस मामले की तहकीकात की है. साथ ही एक शख्स का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया गया है.
एनसीबी का कहना है कि स्टेटमेंट के मुताबिक टापू पर सुशांत के साथ रिया चक्रवर्ती कई बार आई थीं. सुशांत के साथ सारा अली खान 4-5 बार आईं.
जानकारी के मुताबिक सुशांत के साथ श्रद्धा कपूर भी यहां आ चुकी हैं. इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत के साथ दीपेश सावंत, सैमुएल मिरांडा, शोविक, जैद भी 'आपती गवंडे' टापू पर कई बार आए.
टापू पर जमकर नशे वाली पार्टी होती थी. जमकर शराब और नशा किया जाता था. एनसीबी के मुताबिक, रिया ने भी अपने बयान में सारा अली खान, सिमोन खम्बाटा, रकुल का नाम लिया है, जिस पर जांच जारी है. अब तक इन एक्ट्रेस को एनसीबी का समन नहीं गया है.
जो बोटमैन सुशांत, रिया और उनके दोस्तों को फार्म हाउस और आयलैंड तक ले जाता था, उसने NCB को अपना बयान दिया है, जिसमें कई बातों का खुलासा किया है.
बोटमैन जगदीश गोपीनाथ दास जो कि पावना डैम में 2011 से मोटरबोट चला रहा है, उसने दावा किया है कि सुशांत और उसके दोस्त लगातार आयलैंड पर जाते थे.
बोटमैन के बयान के मुताबिक साल 2018 में अब्बास और रमजान अली ने उसे फोन पर बताया कि मुझे पावना डैम घूमने की जरूरत है, इसलिए जरीन खान के बंगले पर बुलाया है. उसके बाद सुशांत सिंह राजपूत और अब्बास अली उसकी बोट पर आए और डैम के बीच में गए और तैराकी की. बयान में जगदीश ने कहा कि जब उनके वापस किनारे पर लाया तो 16 हजार रुपये मिले थे.