Advertisement

बॉलीवुड

रिया की चैट मैसेज में सामने आया ड्रग एंगल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो करेगा जांच!

मनीष दीक्षित
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:19 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जो लोग सवालों के घेरे में हैं उनमें सबसे पहला नाम सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती का है. रिया पर सुशांत की फैमिली और फैन्स ने इल्जाम लगाए हैं कि उन्होंने सुशांत को अपने बस में कर रखा था. इस तरह की कई बातें सोशल मीडिया पर चल ही हैं. मगर अब इसमें ड्रग एंगल भी जुड़ता नजर आ रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में रिया की कुछ व्हाट्सएप चैट सामने आई हैं जिसमें एक्ट्रेस ड्रग के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं. 

  • 2/7

इसे सुशांत केस के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. मगर रिया के वकील ने इस बात का दावा किया है कि रिया ने कभी भी कोई ड्रग नहीं लिया और वे ब्लड टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं. 

  • 3/7

इंडिया टुडे को रिया की एक व्हाट्सएप चैट हाथ लगी है. जिससे उनका ड्रग कनेक्शन सामने आ रहा है. बात 17 अप्रैल, 2020 की है. मिरंडा सुशि अपने मैसेज में रिया से कह रहे हैं कि- हाए रिया, स्टफ लगभग खत्म हो गया है. क्या हमें शौविक के दोस्त से ले लेना चाहिए. मगर उसके पास केवल हैश और बड ही है. 

Advertisement
  • 4/7

इसके अलावा 25 नवंबर, 2019 की भी एक चैट रिया की सामने आई है जिसमें जया शाह को वे कह रही हैं कि- कॉफी, चाय या पानी में चार ड्रॉप डाल लो और उसे सिप करने को कहो. 30-40 मिनट का समय लगेगा किक करने में. 

  • 5/7


रिया की ये चैट सामने आने के बाद से कहीं ना कहीं इसका कनेक्शन सुशांत के साथ जोड़ा जा रहा है. हालांकि, ये चैट बहुत विस्तृत नहीं है और इससे ज्यादा कुछ साफ नहीं हो रहा है. मिस्ट्री बनी हुई है मगर इसे एक क्लू की तरह देखा जा रहा है. अब इसका सुशांत की मौत से कितना कनेक्शन है, क्या वाकई में रिया अपने बॉयफ्रेंड सुशांत को ड्रग देती थीं, इसक खुलासा तो आने वाले वक्त में होगा. 

  • 6/7


फिलहाल इस चैट के संदर्भ में रिया चक्रवर्ती के वकील की सफाई भी आ गई है. रिया किसी भी समय ब्लड टेस्ट के लिए भी तैयार हैं. बता दें कि चैटिंग, ड्रग्स की बातचीत का चैट, ईडी, सीबीआई और अब नारकोटिक्स कंट्रोल के पास भी पहुंच चुका है. 

Advertisement
  • 7/7

सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच को लेकर कल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मीटिंग होगी. जिसमें जांच की रणनीति तय की जाएगी.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement