Advertisement

बॉलीवुड

सामने आए सुशांत सिंह राजपूत के पुराने ट्वीट, उड़ने का सपना देखते थे एक्टर

aajtak.in
  • 28 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 1/8

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आजतक से खास बात करते हुए रिया चक्रवर्ती ने हर उस आरोप का जवाब दिया है, जो उनपर लगाए जा रहे हैं. सुशांत के साथ यूरोप ट्रिप को लेकर भी रिया ने आजतक से बात की. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे फ्लाइट में सफर करने से सुशांत डरते थे.
 

  • 2/8

रिया चक्रवर्ती ने कहा, 'यूरोप की ट्रिप पर जब हम जा रहे थे, तो सुशांत ने बताया कि उसे फ्लाइट में बैठने से घुटन महसूस होती है और उसके लिए वो एक दवाई लेता है, जिसका नाम मोडाफिनिल है. फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली भी थी. वो दवाई हर वक्त सुशांत के पास रहती थी.'
 

  • 3/8

ऐसे में सुशांत सिंह राजपूत के कुछ पुराने ट्वीट्स की ओर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान गया है, जिनमें अपने उड़ने के सपने के लिए बारे में सुशांत ने बात की थी. सुशांत सिंह राजपूत अपने सपनों की लिस्ट को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. इस लिस्ट में उड़ने को लेकर भी उन्होंने लिखा था. ऐसे में उन्होंने कुछ ट्वीट भी किए थे. 
 

Advertisement
  • 4/8

ये ट्वीट साल 2018 के अगस्त का है. सुशांत की एक दोस्त ने उन्हें एक एयरप्लेन गिफ्ट किया था. साथ ही उन्होंने एक हैंडरिटेन नोट भी उन्हें भेजा था. अपने नोट में नैनिका नाम की इस लड़की ने लिखा है कि सुशांत के पहले प्यार के लिए वो उन्हें ये प्लेन दे रही है. इसके लिए सुशांत ने उन्हें शुक्रिया भी कहा था. 
 

  • 5/8

ट्वीट में सुशांत ने इस बात को कहा है कि वे अपना फ्लाइंग लाइसेंस पाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद दूसरा ट्वीट दिसम्बर 2018 का है. इस ट्वीट में सुशांत ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे एक चॉपर के पायलट से मिलते हैं और फिर प्लेन में बैठते हैं और उड़ान भरते हैं.
 

  • 6/8

इस ट्वीट में उन्होंने अपना नाम मंसूर लिखा है. फिल्म केदारनाथ में सुशांत के किरदार का नाम मंसूर था. उनका  चॉपर में बैठना केदारनाथ फिल्म के प्रोडक्शन हाउस RSVP की वजह से हो पाया था. इसके लिए उन्होंने ट्वीट में शुक्रिया भी लिखा. सुशांत इस चॉपर में बैठने के बाद बेहद खुश थे. 
 

Advertisement
  • 7/8

चॉपर का वीडियो शेयर करके के कुछ दिन बाद दिसम्बर 2018 में ही सुशांत सिंह राजपूत ने एक और वीडियो ट्वीट किया था. इस वीडियो में सुशांत एक जेट प्लेन पर चढ़कर घूम रहे हैं. इसमें वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लू कलर का ऑउटफिट पहना हुआ है. इस ट्वीट में सुशांत ने लिखा, 'मैं अपने 150 सपनों में से एक, उड़ने के सपने को पाने के बेहद करीब जा रहा हूं.'
 

  • 8/8

अब ये पुराने ट्वीट सोशल मीडिया पर वापस उभर आए हैं और इसके बारे में लोग बातें कर रहे हैं. साथ ही इस बारे में भी सुशांत के फैन्स को पता है कि वे अंतरिक्ष से बेहद प्यार करते थे और चांद पर जाने का सपना भी देखा करते थे.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement