Advertisement

बॉलीवुड

फिल्म की वजह से डाइटिंग करने को मजबूर तापसी, छोले भटूरे को कर रहीं मिस

aajtak.in
  • 07 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस तापसी पन्नू का फिल्मी करियर कई खूबसूरत किरदारों से सजा हुआ है. उन्होंने हर किरदार के लिए काफी मेहनत भी की है. लेकिन फिर भी एक काम जो तापसी कभी नहीं करना चाहती हैं, वो है डाइटिंग.

  • 2/7

इस समय तापसी पन्नू डाइटिंग पर चल रही हैं. वे अपनी फिल्म रश्मि रॉकेट की तैयारी में लगी हैं. फिल्म में उन्हें एक एथलीट का रोल अदा करना है, ऐसे में फिट रहना काफी जरूरी है.

  • 3/7

तापसी के मतुाबिक वे फिल्म के लिए एक अलग तरह की डाइट फॉलो कर रही हैं. एक न्यूज पोर्टल को वे बताती हैं- मैं इस समय काफी कम खा रही हूं, और जो भी खा रही हूं वो काफी देखकर.
 

Advertisement
  • 4/7

बताया जा रहा है कि रश्मि रॉकेट में अभी तापसी के रेसिंग वाले कई सीन शूट होने हैं. इसी वजह से वे ऐसी डाइटिंग कर रही हैं. अगर देश में लॉकडाउन नहीं लगा होता तो शायद तापसी उस फिटनेस लेवल तक कई महीने पहले ही पहुंच जातीं. लेकिन अब वे दोबारा खुद को उसी शेप में लाने की कोशिश कर रही हैं.

  • 5/7

तापसी के मुताबिक वे कभी भी डाइटिंग करना पसंद नहीं करती हैं. एक्ट्रेस को स्ट्रीट फूड खाने का भी काफी शौक है. 

  • 6/7

तापसी बताती हैं कि वे छोले भटूरे की शौकीन हैं. ये उनका फेवरेट स्ट्रीट फूड है. उन्हें ऑयली खाना खाने से कोई परहेज नहीं है. लेकिन अब जब वे एक एथलीट का रोल अदा कर रही हैं, तो उन्हें ये सब छोड़ना पड़ रहा है. तापसी को उम्मीद है कि अगले साल वे जरूर छोले भटूरे खा पाएंगी.
 

Advertisement
  • 7/7

वैसे इस समय तापसी रश्मि रॉकेट के अलावा लूप लपेटा में भी काम कर रही हैं. ये जर्मन क्लासिक रन लोला रन से प्रेरित होकर बनाई जा रही है. इसके अलावा तापसी फिल्म हसीना दिलरुबा में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement