Advertisement

बॉलीवुड

कोरोना के इलाज के दौरान डरी हुई थीं तमन्ना, सता रहा था मौत का डर

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • 1/8

कोरोना वायरस ने बॉलीवुड के कई कलाकारों को अपना शिकार बनाया है. अमिताभ से कनिका कपूर तक, सभी ने इस खतरनाक वायरस पर जीत हासिल की है. अब एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है.

  • 2/8

अक्टूबर के महीने में तमन्ना भाटिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. एक्ट्रेस ने खुद को एक अस्पताल में एडमिट करवा लिया था. डॉक्टर की देख-रेख में उनका कुछ समय इलाज चला और अब वे स्वस्थ हो गई हैं.

  • 3/8

लेकिन कोरोना से जंग जीतने के बाद तमन्ना ने सभी के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने बताया है कि उन्हें इस वायरस की वजह से लगातार मरने का डर सता रहा था.

Advertisement
  • 4/8

वे कहती हैं- जब मेरा इलाज चल रहा था, मैं काफी डर गई थी. मुझे लगातार मौत का खौफ डरा रहा था. मेरे में कोरोना के गंभीर लक्षण थे. कई लोगों की इस वजह से जान भी जा चुकी है. लेकिन डॉक्टरों ने मुझे बचा लिया है. मैं अपने माता-पिता का भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.

  • 5/8

तमन्ना मानती हैं कि कोरोना को हराने के बाद वे अपनी इस खूबसूरत जिंदगी की अहमियत समझ गई हैं. वे अब अपनी जिंदगी को और ज्यादा खुलकर जीने वाली हैं.

  • 6/8


लेकिन तमन्ना के मुताबिक वे जरूर कोरोना से ठीक हो गई हैं, लेकिन उनके माता-पिता इस वायरस का शिकार हो गए हैं. दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अभी के लिए तमन्ना के पैरेंट्स की तबियत ठीक बताई जा रही है.

Advertisement
  • 7/8

तमन्ना मानती हैं कि वे इस वायरस को हरा जरूर चुकी हैं, लेकिन डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक वे अभी आइसोलेशन में ही रहने वाली हैं. वे कुछ दिन अभी बाहर नहीं निकलेंगी और खुद को पूरी तरफ फिट होने का मौका देंगी.

  • 8/8

वहीं एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिल्म बोले चूड़ियां में नजर आने वाली हैं. फिल्म में तमन्ना पहली बार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग काम करने जा रही हैं. फिल्म को अगले साल रिलीज किया जा सकता है.
 

(INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement