Advertisement

बॉलीवुड

आलीशान विला में तारा सुतारिया संग आदर जैन ने मनाया बर्थडे, एक रात का इतना है चार्ज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • 1/8

तारा सुतारिया और आदर जैन अपना वीकेंड अलीबाग में बिता रहे हैं. इस कपल ने आलीशान विला को किराए पर लिया है और साथ में क्वालिटी टाइम बिताने चले गए हैं. ऐसे में हम दिखा रहे हैं तारा और आदर के रेंटेड विला की तस्वीरें.

  • 2/8

आदर और तारा अपने कुछ दोस्तों के साथ अलीबाग में हैं. गुरूवार को कपल और उनके दोस्तों ने मिलकर आदर जैन का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन में सभी ने बारबेक्यू पार्टी की. इस पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. 

  • 3/8

पार्टी में आदर जैन और तारा सुतारिया व्हाइट आउटफिट में नजर आए थे. तारा की आदर को केक खिलाते हुए और बारबेक्यू करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके साथ आदर के बड़े भाई अरमान जैन भी मौजूद हैं. 

Advertisement
  • 4/8

इसके अलावा तारा और आदर के दोस्तों ने सभी का एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सब मिलकर बड़े से पूल में मस्ती करते नजर आ रहे थे. आदर यहां बॉल से खेलते दिखे तो वहीं लड़कियां बिकिनी में चिल करती नजर आईं. 

  • 5/8

जिस विला में आदर जैन और तारा सुतारिया रुके हैं उसका नाम विला मैगनोलिया है. इसे एक रात के लिए किराए पर लेने की कीमत 50 हजार रुपये है. इस विला में एक बड़ा पूल है और रहने वाले मेहमानों के लिए 5 बेडरूम हैं. 

  • 6/8

तारा सुतारिया ने आदर जैन को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश करते हुए उनकी एक फोटो पोस्ट की थी. कैप्शन में तारा ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, मेरी रोशनी.' इस पोस्ट के कमेंट में आदर ने लिखा, 'आई लव यू, मेरी सनशाइन गर्ल.'

Advertisement
  • 7/8

बता दें कि आदर जैन और तारा सुतारिया काफी समय से साथ हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक पब्लिकली अपनी रिलेशनशिप का ऐलान नहीं किया है. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. तारा, आदर संग कपूर परिवार की पार्टियों में भी शिरकत कर चुकी हैं. 

  • 8/8

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement