दिवाली के खास मौके पर अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेसेज को लेकर कंफ्यूज्ड हैं, तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं कटरीना कैफ की वॉर्डरोब से वो ट्रेडिशनल के साथ-साथ फैशनेबल कलेक्शन, जिसे पहनकर आपकी दिवाली में चार चांद लग जाएंगे.
पिछले कुछ सालों में कटरीना कैफ ने फैशन इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया है. बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ वे अपने फैशन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. फैशन गलियारों में कटरीना ऑन पॉइंट ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जानी जाती रही हैं. जिस तरह का फंक्शन हो, कटरीना उसी के अनुरूप खुद को ढाल लेती हैं.
विदेश में रहने के बावजूद ट्रेडिशनल अटायर के प्रति कैटरीना का झुकाव देखने को मिलता है. कैटरीना के वॉर्डरोब कलेक्शन की हम दे रहे हैं Sneak Peak. जिसे आप भी फॉलो कर सकती हैं. इस लुक में कटरीना ने साड़ी को बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है. भारत फिल्म के प्रमोशन के दौरान कैट फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आई थीं. इसके बाद से ही ऑर्गेंजा साड़ी की डिमांड मार्केट में बढ़ी है. आप इस दिवाली में कटरीना के इस सिंपल लुक को अपना सकती हैं.
कैट की इस सुर्ख लाल ड्रेस को Newly Wed महिलाएं अपनी दिवाली के लिए ऑप्ट कर सकती हैं. इस लुक में कटरीना काफी सिंपल नजर आ रही हैं. आप चाहे, तो मांग टीका और बड़े ईयररिंग्स के साथ इसे टीमअप कर सकती हैं. वहीं सिंपल-सोबर लुक के लिए आप कटरीना की इस स्टाइलिंग को हूबहू कॉपी कर सकती हैं.
अगर आपको कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद है, तो ट्रेडिशनल अवतार के लिए यह लाउड पिंक साड़ी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकती है. चूंकि ड्रेस का कलर ही इतना लाउड है, तो जूलरी सिलेक्शन करते वक्त थोड़े सिंपल कलेक्शन को प्रीफर करें ताकि बैलेंस बना रहे.
अगर आप बेसिक कलर्स पसंद करती हैं, तो कैट का यह कलेक्शन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस प्लेन ट्रांसपैरेंट साड़ी में आपका क्लासी लुक उभर कर सामने आएगा.
इन दिनों फ्लोरल प्रिंट डिमांड में है. तो ऐसे में आप फ्लोरल लहंगा अपने दिवाली के लिए ऑप्ट कर सकती हैं. इस फ्लोरल लंहगे के साथ आप हैवी ईयररिंग्स टीमअप करेंगे, तो आपके ट्रेडिशनल लुक में और निखार आ जाएगा.
अगर आप पूरे फ्लोरल के फेवर में हैं, तो कटरीना के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं. इसमें फ्लोरल लंहगा और प्लेन ब्लाउज का कॉम्बिनेशन आपकी दिवाली लुक के साथ पूरी तरह जाएगा.
दिवाली के फंक्शन में हैवी साड़ियां कई बार आपके लिए तकलीफदेह हो सकती हैं. हालांकि ट्रेडिशनल अवतार में आप कंप्लीट प्लेन की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. ऐसे में कटरीना का यह लुक आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है. जहां कटरीना ने प्लेन साड़ी को हैवी ब्लाउज के साथ टीम किया है.