Advertisement

बॉलीवुड

'छावा' बनाने में छूटे विक्की कौशल के पसीने, 100 तक हो गया वजन, जमकर किया वर्कआउट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/9

साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म मानी जाने वाली विक्की कौशल, अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर ने ऑडियंस के बीच एक खुशी का माहौल बना दिया है. लोग उनकी फिल्म देखने के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

  • 2/9

विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने फिल्म के लिए जिस तरह अपने किरदारों में जान फूंकी है उसे देखकर हर कोई उनकी मेहनत की तारीफ कर रहा है. दोनों ही एक्टर्स ने अपने किरदारों में ढलने के लिए काफी मेहनत की. 

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

  • 3/9

विक्की ने 'छत्रपति संभाजी महाराज' के किरदार के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म 'छावा' की तैयारी करते हुए की जर्नी शेयर की. 

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

Advertisement
  • 4/9

अपने किरदार के लिए विक्की ने अपना वजन 100 किलो तक बढ़ाया. जिसके लिए उन्होंने 25 किलो मास गेन किया था.

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

  • 5/9

उन्होंने जिम में कड़ी मेहनत करने के साथ, सेट पर घुड़सवारी भी सीखी. अपनी ट्रेनिंग का एक वीडियो भी विक्की ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09
 

  • 6/9

इसके बाद, उन्होंने फिल्म में 'छत्रपति संभाजी महाराज' के किरदार को और निखारने के लिए तलवारबाजी के गुण सीखे. उन्होंने तलवार से कलाबाजियां करने की ट्रेनिंग ली. 

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

Advertisement
  • 7/9

अपने किरदार के लिए विक्की ने अपने कानों को भी छिदवाया. उनकी मेहनत देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो उन्होंने फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है.

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

  • 8/9

फैंस भी विक्की की मेहनत की सराहना कर रहे हैं. उन्होंने लिखा कि लगता है एक्टर ने अपना सबकुछ इस एक फिल्म में झोंक दिया है.

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

  • 9/9

अब विक्की की मेहनत कितनी रंग लाएगी ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएगा. 'छावा' फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है और इसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.

Photo credit: Instagram/@vickykaushal09

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement