बॉलीवुड के कई ऐसे विलेन हैं जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्मी किरदारों को हमेशा के लिये जीवंत कर दिया है. इन्हीं आइकॉनिक किरदारों में शोले (Sholay) फिल्म के सांभा (Sambha) का नाम भी शुमार है.
शोले में सांभा का रोल मैक मोहन (Mac Mohan) ने अदा किया था. फिल्म में उन्होंने सांभा के कैरेक्टर को ऐसे जिया कि लोग उसे आज तक उन्हें भूल नहीं पाये हैं. सालों बाद एक बार फिर बॉलीवुड के सांभा चर्चा में आये हैं. वजह उनकी बेटी हैं.
मैक मोहन की बेटी का नाम विनती मकिजानी है, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही हैं. विनती शोले के सांभा की बेटी हैं, ये जानने के बाद लोग उनके बारे में और भी बातें जानने के लिये एक्साइटेड हैं.
इसलिये हमने विनती मकिजानी के बारे में थोड़ा रिसर्च करना बेहतर समझा. विनती का सोशल मीडिया अकाउंट खंगालने पर पता चला कि वो पेश से एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं.
सांभा की बेटी विनती फिल्म द नेक्स्ट थिंग यू ईट को प्रोड्यूस करने के अलावा कई फिल्मों में सहायक एक्ट्रेस के तौर पर अपने टैलेंट साबित कर चुकी हैं. वहीं सुंदरता के मामले में भी वो किसी से कम नहीं हैं.
विनती मकिजानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरें बताती हैं कि उन्हें ट्रैवलिंग और अपनों के साथ वक्त गुजरना काफी अच्छा लगता है.
मैक के विनती के अलावा दो बच्चे और हैं.उनकी दूसरी बेटी का नाम मंजरी है, जो कि पेशे से डायरेक्टर हैं. वहीं बेटा विक्रांत भी द लास्ट मार्बल फिल्म में काम करके अपना हुनर दिखा चुके हैं.
विनती मकिजानी के बारे में इतना कुछ जान लिया. अब आप बताइये बॉलीवुड विलेन की प्यारी सी बेटी के बारे में जानकर आपको कैसा लगा?
PHOTOS: Vinati Makijany Instagram