Advertisement

बॉलीवुड

जब तीन फिल्मों के गानों में धर्मेंद्र ने पहनी सेम शर्ट, वायरल हो रहे वीडियो

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST
  • 1/7

तीन फिल्में, तीन गाने, तीन एक्ट्रेसेज, लेकिन एक्टर एक. और सबसे बड़ी बात एक्टर की तीनो फिल्मों में एक ही शर्ट. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र की. धर्मेंद्र अपने जमाने के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. एक्शन हीरो बनने से पहले वह रोमांटिक फिल्मों के राजा रहे हैं.

  • 2/7

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी को भले ही सबसे ज्यादा प्यार किया जाता हो लेकिन एक्टर को आशा पारेख, शर्मिला टैगोर, राखी संग बहुत सी रोमांटिक फिल्मों में देखा गया. इन तीनों एक्ट्रेसेज के साथ धर्मेंद्र के काम को तो पसंद किया ही गया, साथ ही इन सभी के साथ किए गानों में एक ऐसी कॉमन बात थी, जिसे जानकर आपको अचंभा होगा.

(Photo: YouTube Grab) 
 

  • 3/7

असल में धर्मेंद्र की फिल्मों- जीवन मृत्यु, आया सावन झूम के और मेरे हमदम मेरे दोस्त के गानों पर ध्यान दिया जाए तो उन्होंने साथिया नहीं जाना के जी ना लगे, चलो सजना जहां तक घटा चले और झिलमिल सितारों का आंगन होगा गाने में एक ही शर्ट को पहना है.

(Photo: YouTube Grab) 
 

Advertisement
  • 4/7

धर्मेंद्र आशा पारेख संग साथिया नहीं जाना के जी ना लगे गाने में येलो कलर की शर्ट में नजर आ रहे हैं, जिसमें येलो और ब्राउन स्ट्रिप्स हैं. इसी शर्ट को धर्मेंद्र ने शर्मीला संग चलो सजना जहां तक घटा चले गाने और राखी संग झिलमिल सितारों का आंगन होगा गाने में पहना था. कहना होगा कि वह इसमें काफी हैंडसम भी लगे थे.

  • 5/7

बता दें कि धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत दिल भी तेरा हम भी तेरे नाम की फिल्म सी की थी. डायरेक्टर अर्जुन हिंगोरानी की यह फिल्म 1960 में आई थी. इसके बाद वह बॉयफ्रेंड नाम की फिल्म में नजर आए. साल 1960 से 1967 तक उन्हें कई रोमांटिक रोल्स में देखा गया और पसंद भी किया गया था. 

(Photo: YouTube Grab)

  • 6/7

शोले और धरम वीर उनके करियर की सबसे ज्यादा यादगार फिल्मों में से रही हैं. पिछली बार उन्हें राजकुमार राव और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म शिमला मिर्ची में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था. धर्मेंद्र, पंजाबी फिल्म जोरा: द सेकंड चैप्टर में काम कर रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/7

हाल ही में धर्मेंद्र ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था. धर्मेंद्र ने लिखा था कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement