साल 2018 में फिल्म लवयात्रि से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन का फिल्मी करियर खास नहीं चला. अपने जीजा आयुष शर्मा के साथ सलमान खान ने वरीना को लॉन्च किया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कभी वरीना के लिए बॉलीवुड मूवीज में काम करना काफी मुश्किल हो गया था.
वरीना को उनके अफगानी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा था. वरीना के अफगानी होने के चलते मेकर्स उन्हें फिल्मों में काम देने से कतराते थे. वरीना को ट्रोल किया जाता था. लोग उन्हें ये कहकर ताने मारते थे कि वे आतंकितों के देश से आई हैं.
23 फरवरी 1999 को अफगानिस्तान के काबुल में जन्मीं वरीना हुसैन पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वरीना के पिता इराक से हैं और उनकी मां अफगानिस्तान से. वरीना को अफगानी होने के कारण बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिलने में देरी हुई.
वरीना ने अपनी पहली फिल्म लवयात्रि की रिलीज से पहले एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बताया था. वरीना ने कहा था कि कैसे भारत आने के बाद जब उन्होंने फिल्मों में ट्राई करना शुरू किया तो लोग उन्हें ट्रोल करते थे.
वरीना के मुताबिक, अफगानिस्तान से उनका नाता होने की वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता था. क्योंकि वरीना मूल रूप से अफगानी हैं वे काबुल को अपना घर कहती हैं. इसलिए वे करियर के शुरुआती दिनों में लोगों के निशाने पर रहीं.
वरीना ने कहा- लोग मुझे कहते थे कि मैं आतंकियों और धमाकों के देश से आई हूं. इस सबकी वजह से मैं परेशान हो गई थीं. मैं अफगानिस्तान में कुछ वक्त के लिए रही थी. वरीना को तब उनकी मां और नानी पुराने दौर के अफगानिस्तान के किस्से सुनाते थे.
वरीना ने बताया था कि अफगानिस्तान में हिंदी फिल्मों को बेहद पसंद किया जाता है. वरीना हुसैन के फेवरेट एक्टर सलमान खान हैं. वरीना अफगानिस्तान के कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी दिखी हैं.
वरीना ने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से पढ़ाई की है. म्यूजिक वीडियोज के जरिए वरीना ने अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. वे मॉडलिंग इंडस्ट्री का भी हिस्सा रही हैं. वे कई ऐड्स में भी दिखी हैं.
पहली फिल्म लवयात्रि के फ्लॉप होने के बाद वे दबंग 3 के डांस नंबर मुन्ना बदनाम हुआ में दिखीं. वरीना की अपकमिंग फिल्म द इनकंप्लीट मैन है. खबरें ये भी हैं कि वरीना साउथ फिल्मों में नजर आएंगी. वे कल्याण राम संग काम करेंगी.
वरीना बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. वरीना हुसैन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर छाई रहती हैं. वरीना के 1.9 मिलियन इंस्टा फॉलोअर्स हैं.
फोटोज- वरीना हुसैन इंस्टाग्राम